
Hypercharger Facility For Electric Scooters
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने हाल ही में हाइपरचार्जर (Hypercharger) की सुविधा की शुरुआत कर दी है। हाइपरचार्जर कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए हाई स्केल चार्जिंग नेटवर्क है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro की डिलीवरी शुरू कर दी है। ऐसे में कंपनी अपने चार्जिंग नेटवर्क की शुरुआत के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की चार्जिंग को और भी आसान बनाना चाहती है। आने वाले दिनों में इसे और भी तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा।
अगले साल तक 4000 से ज़्यादा चार्जिंग पॉइंट्स का लक्ष्य
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि अब सभी शहरों में हाइपरचार्जर रोल आउट शुरू हो गया है। इन चार्जिंग पॉइंट्स को प्रमुख बीपीसीएल पंपों के साथ-साथ आवासीय परिसरों में भी लगाने की शुरुआत हो गई है। भाविश ने यह भी बताया कि अगले साल तक कंपनी 4000 से ज़्यादा चार्जिंग पॉइंट्स इंस्टॉल करेगी। भाविश न्र आगे इस बात की भी जानकारी दी कि पूरे भारत में हाइपरचार्जर की शुरुआत हो रही है और उन्हें 6-8 सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। सभी ग्राहक 22 जून के अंत तक इस सुविधा का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - इस कंपनी के कर्मचारियों को नए साल पर शानदार तोहफा! इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगा 3 लाख रुपये का इंसेंटिव
क्या है हाइपरचार्जर की खासियत?
ओला इलेक्ट्रिक के हाइपरचार्जर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैट्री को सिर्फ 18 मिनट में ही 0-50% तक चार्ज करने की खासियत रखते हैं। इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 75 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के लिए तैयार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें - Hero ने पेश की भारत की पहली माउंटेन इलेक्ट्रिक साइकिल्स, दमदार परफॉर्मेन्स के साथ मिलेगी 35km की रेंज
सुविधाजनक चार्जिंग एक्सपीरियंस का वादा
ओला हाइपरचार्जर उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुविधाजनक चार्जिंग एक्सपीरियंस का वादा करता है। उपयोगकर्ताओं को बस हाइपरचार्जर नेटवर्क में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जिंग पॉइंट पर प्लग करना है और चार्जिंग शुरू हो जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक ऐप का इस्तेमाल करके रियाल टाइम चार्जिंग को मॉनिटर भी किया जा सकेगा, जिससे भुगतान की राशि की सही जानकारी मिलेगी।
Published on:
29 Dec 2021 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
