14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ola Electric Car पर एक बार फिर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर दिया संकेत, कहा “अपने गैराज में जरूर करें शामिल”

बता दें, कि कई वर्षों से भारतीय बाजार में खुद को स्थापित करने वाले राइड-हेलिंग सर्विस एग्रीगेटर स्टार्टअप ओला ने बीते साल अपने दो स्कूटर को लॉन्च किया।

2 min read
Google source verification
ola_electric_car-amp.jpg

Ola Electric Vehicles

Ola Electric Car Launch Update: देश में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक कार को तैयार करने पर विचार कर रही है। हाल ही में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने संकेत दिया है, के कैसे राइड-हेलिंग स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक कार की तरफ रुख कर रही है। दरअसल, एक ट्वीट का जवाब देते हुए अग्रवाल ने लिखा कि "आपकी अगली कार ओला इलेक्ट्रिक होनी चाहिए।"


भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "अगली कार प्रतिस्थापन ओला इलेक्ट्रिक कार होनी चाहिए।" इस बात को भाविश ने तब कहा जब एक यूजर ने ब्लैक नेक्सॉन और ब्लैक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की। बता दें, कि कई वर्षों से भारतीय बाजार में खुद को स्थापित करने वाले राइड-हेलिंग सर्विस एग्रीगेटर स्टार्टअप ओला ने बीते साल ईवी निर्माण में एंट्री करते हुए अपने दो स्कूटर (S1 & S1Pro) को लॉन्च किया। हालांकि ईवी निर्माण में नई होने के नाते कंपनी को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी और रेंज को लेकर कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Ola Electric Car पर क्या है इसकी जानकारी


अग्रवाल ने कहा कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 2023 में आएगी और इस योजना को जापान के सॉफ्टबैंक समूह का समर्थन प्राप्त होगा। इससे पहले भी कई बार बात करते हुए भाविश बता चुके हैं, कि कंपनी का लक्ष्य भारत को एक वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन केंद्र बनाना है, हालांकि, ओला ने अभी तक अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। ओला इलेक्ट्रिक कार के तमिलनाडु में ईवी निर्माता के कारखाने में बनने की संभावना है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी का दावा है, कि यह निर्माण सुविधा को वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दुनिया के सबसे बड़े संयंत्र में से एक है।

ये भी पढ़ें : आ गई है सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200km, महज इतनी है कीमत

Used Cars में ओला ने की एंट्री

इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमत लोगों को ईवी की तरफ रुख करने पर मजबूर कर रही हैं। बताते चलें, कि ओला ने हाल ही में अपनी नई विंग ओला कारों के तहत भारत में यूज्ड कारों की बिक्री के कारोबार में प्रवेश किया है, और इसके तहत कंपनी भारत के कई शहरों में पुरानी कारों की बिक्री करती है।

ये भी पढ़ें : Tata Tiago CNG Vs Maruti WagonR: वैगनआर माइलेज में अव्वल तो टियागो में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें आपके लिए कौन-सी CNG कार है परफेक्ट