
Ola Electric Scooter
देश की प्रमुख कैब सर्विस प्रदाता कंपनी Ola ने हाल ही में देश दोपहिया बाजार में कदम रखा और अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को पेश किया। जब से ये स्कूटर बाजार में आया है, तब से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी आग की घटना के चलते तो कभी स्कूटर की तकनीक में आने वाली खामियों के चलते। अब एक बार फिर से Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तकनीक पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ताजा मामले में स्कूटर के रिवर्स मोड के चलते एक 65 साल का बुजुर्ग घायल हो गया है।
ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर के 'रिवर्स मोड' पर स्विच करने की घटना के बाद सुर्खियों में आया है, जिससे जोधपुर में 65 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ET की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर का कहना है कि ऐसा दूसरी बार है जब स्कूटर चलते हुए अचानक से रिवर्स मोड में आ गया, पहले वो इसे सॉफ्टवेयर में खामी समझ नज़रअंदाज कर दिया, लेकिन इस बार उनके पिता के साथ भी वैसा ही हुआ, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गएं।
रिपोर्ट के अनुसार, जोधपुर निवासी पल्लव माहेश्वरी ने कहा कि हाल ही में उन्होनें Ola Electric Scooter खरीदा था। ड्राइविंग के दौरान ओला स्कूटर एक बार सवारी करते समय रिवर्स मोड में चला गया, लेकिन उस समय, उसने इसे छोटी-मोटी गड़बड़ी समझकर अनदेखा कर दिया। हालांकि, पल्लव के पिता के साथ भी ऐसा ही हुआ जब वह स्कूटर को पार्क करने की कोशिश कर रहा थें, और अचानक से स्कूटर रिवर्स मोड में (पीछे की तरफ चलने लगा) जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गएं।
यह भी पढें: फिर धधका Electric Scooter! चार्जिंग के समय स्कूटर की बैटरी में हुआ ब्लास्ट
पल्लव ने इस घटना को उजागर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और यह भी बताया कि उनके पिता को कितनी चोटें आईं। उन्होंने लिखा, "घटना के दौरान उनके पिता का सिर दीवार से टकराया, जिसमें उनके सिर में 10 टांके लगे हैं। इसके अलावां उनका बायां हाथ भी टूट गया है जिसमें 2 प्लेट लगाने होंगे।"
पल्लव के पिता का जरूरी इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पल्लव ने ओला से स्कूटरों को रिकॉल करने और गड़बड़ी को ठीक करने का आग्रह किया है, यह इंगित करते हुए कि ओला "खराब परीक्षण" उत्पादों के साथ अपने ग्राहकों की सुरक्षा से समझौता कर रहा है।
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठे हैं। इससे पहले भी कई यूजर्स ने स्कूटर के तकनीक और डिवाइसेज लेकर आपत्ती जाहिर की थी। हाल ही में पुणे में Ola के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग भी लग गई थी, जिसके बाद कंपनी ने स्कूटर के एक बैच को रिकॉल भी किया था।
Published on:
14 May 2022 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
