
Ola Electric Motorcycles
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में सबसे बड़ी कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का नाम टॉप पर है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कंपनी की पहले से ही धूम है। पर ओला इलेक्ट्रिक यही तक सीमित नहीं रहना चाहती। कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट और इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से कुछ समय पहले ही दी गई थी। अब हाल ही में इस बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने हाल ही में अपनी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स का टीज़र वीडियो शेयर किया है। जी हाँ, सिर्फ एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि एक से ज़्यादा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स।
5 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स एक साथ की टीज़
भाविश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस टीज़र वीडियो को शेयर किया। इसमें 5 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को टीज़ किया गया। इसके साथ ही भाविश ने इस टीज़र वीडियो के कैप्शन में इंग्लिश में लिखा, "माइक ड्रॉप। एक्च्युअली बाइक ड्रॉप। इस बारे में बहुत ही ज़्यादा उत्साहित हूँ।" इस कैप्शन के ज़रिए भाविश ने ओला इलेक्ट्रिक की 5 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स का हिंट दे दिया है।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Fronx के CNG अवतार की देश में दिखी पहली झलक, जानिए कब दे सकती है मार्केट में दस्तक
किस तरह की हो सकती हैं ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स?
टीज़र वीडियो को देखकर यह पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स में से एक एडवेंचर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक क्रूज़र इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक नियो-रेट्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और एक स्क्रैम्ब्लर बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है।
फीचर्स और पावरट्रेन
ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से अभी इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें अच्छे फीचर्स और दमदार पावरट्रेन देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR में इतने लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ कैंसिल! कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं? जानिए डिटेल्स
कब हो सकती है लॉन्च?
ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से अभी इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की लॉन्चिंग टाइमलाइन के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कंपनी अगले साल से इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को देश में लॉन्च करना शुरू कर सकती है और आने वाले दो साल में इन पांचों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को देश में लॉन्च कर सकती है।
कितनी हो सकती है कीमत?
ओला इलेक्ट्रिक की इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की कीमत के बारे में भी अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पर रिपोर्ट के अनुसार इन 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में से एक की कीमत 1 लाख रुपये तक की रेंज में हो सकती है।
यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल में गियर का इस्तेमाल करते समय फॉलो करें ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी
Published on:
11 Feb 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
