नई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 02:11:31 pm
Tanay Mishra
Ola Electric Motorcycles: ओला इलेक्ट्रिक के आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट में कदम रखने के प्लान की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। अब हाल ही में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी कंपनी की 5 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स का एक टीज़र वीडियो शेयर किया है।
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में सबसे बड़ी कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का नाम टॉप पर है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कंपनी की पहले से ही धूम है। पर ओला इलेक्ट्रिक यही तक सीमित नहीं रहना चाहती। कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट और इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बात की जानकारी कंपनी की तरफ से कुछ समय पहले ही दी गई थी। अब हाल ही में इस बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने हाल ही में अपनी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स का टीज़र वीडियो शेयर किया है। जी हाँ, सिर्फ एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि एक से ज़्यादा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स।