
Ola S1 Pro
Ola Electric Scooter Delivery : लाख समस्या आने के बावजूद इलेक्ट्रिक दापेहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola हार नहीं मान रही है, पहले कंपनी ने 200km की रेंज लेने वाले कुछ ग्राहकों को फ्री में S1 Pro देने की घोषणा की। जिसके बाद अब ओला इलेक्ट्रिक 14-दिवसीय डिलीवरी अभियान चला रही है। कंपनी ने इस अभियान के लिए सीमित संख्या में संभावित ग्राहकों को एक ईमेल भेजा गया है, जिसमें S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 14-दिन की डिलीवरी की गारंटी दी गई है। हालांकि, ईमेल में कोई और जानकारी साझा नहीं की गई है, और यह स्पष्ट नहीं है कि यह 14 दिन की उलटी गिनती कब शुरू होगी। यानी यह अभियान कब से शुरू होगा।
बता दें, ओला S1 Pro खरीदने के लिए आपको पहले कदम के रूप में 499 रुपये का भुगतान करके स्कूटर को रिजर्व करना होगा और फिर खरीद विंडो खुलने पर 20,000 रुपये का और भुगतान करना होगा। बता दें, स्कूटर खरीदने की प्रक्रिया के दौरान FAME-II सब्सिडी राशि का भुगतान भी करना पड़ता है, जिसे बाद में वापस कर दिया जाता है। हालांकि, अब शुरू हुई यह 14-दिवसीय डिलीवरी योजना बुकिंग के बाद शुरू होती है, या फिर परचेज विंडो पर पेमेंट के बाद यह जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा।
उम्मीद है, कि यह एक बहुत ही सीमित अभियान है, और ये ईमेल केवल भारत भर के प्रमुख शहरों में कुछ संभावित ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं, जहाँ कंपनी को विश्वास है कि यह वादा पूरा कर सकती है। पिछले दिसंबर में डिलीवरी शुरू होने के बाद से ओला ने अपने उत्पादन में काफी वृद्धि की है - कंपनी ने पिछले साल के अंतिम महीने (सरकार के वाहन पोर्टल के अनुसार) में केवल 238 स्कूटर पंजीकृत किए हैं, लेकिन अप्रैल में करीब 13,000 स्कूटर पंजीकृत करने में कामयाब रहे। वहीं जहां डिलीवरी की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं ओला स्कूटरों की क्वालिटी चिंता का विषय बनी हुई है, और लगातार इन स्कूटर्स के फ्रंट सस्पेंशन ब्रेकेज मुद्दों की ऑनलाइन शिकायतें लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
Updated on:
30 May 2022 05:52 pm
Published on:
30 May 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
