19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर से नाखुश था मालिक! पेट्रोल छिड़ककर लगा दी ‘आग’, देखें हैरान करने वाला VIDEO

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। हाल ही में कंपनी ने 1,441 स्कूटरों की जांच के लिए वापस मंगवाया था।

2 min read
Google source verification
ola_electric_scooter_on_fire-amp.jpg

Ola S1 Pro Owner Sets His Electric Scooter On Fire

देश की प्रमुख कैब सर्विस प्रदाता कंपनी Ola ने हाल ही में दोपहिया इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में अपना पहला कदम रखा है, लेकिन कंपन की मुश्किलें आसान होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब तक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में खुद ही आग लगने के मामले सामने आ रहे थें, लेकिन इस बाद एक बिल्कुल अलग और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने हाल ही में Ola Si Pro मॉडल स्कूटर खरीदी थी, बताया जा रहा है वो इस स्कूटर के परफॉर्मेंस से इतने तंग आ गएं कि उन्होनें स्कूटर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

एक तमिल चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, Ola S1 Pro के मालिक डॉ पृथ्वीराज ने स्कूटर को इसलिए जला दिया क्योंकि वह स्कूटर के परफॉर्मेंस और रेंज से नाखुश थें। रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि उन्हें घटना से तीन महीने पहले ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था, लेकिन जब से उन्हें स्कूटर की डिलीवरी मिली थी उसके बाद से ही उन्हें स्कूटर के साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढें: Hyundai Creta के मालिक ने किया कंपनी पर केस, 5 साल बाद मिले 3 लाख रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वीराज ने स्कूटर के परफॉर्मेंस को लेकर कंपनी में शिकायत भी की थी, स्कूटर की ओला सपोर्ट द्वारा जांच की गई और यह तय किया गया कि यह अच्छी स्थिति में है। वहीं यूजर का दावा है कि स्कूटर की ड्राइविंग रेंज उतनी नहीं है जितनी बताई जा रही है। आज 44 किलोमीटर के बाद उनका स्कूटर खराब हो गया जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी स्कूटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह घटना तमिलनाडु में अंबुर बाईपास रोड के पास की है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर लॉन्च के बाद से ही कई बार सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया था, जिसमें ओला एस1 प्रो के एक अन्य मालिक ने दोपहिया वाहन को गधे से बांधकर सड़क पर खींचा था। इतना ही नहीं, मालिक सचिन गिट्टे ने बाकायदा एक बैनर भी स्कूटर के साथ बांधा था, जिसमें लोगों से ओला ई-स्कूटर खरीदने के खिलाफ अपील की गई थी। इससे पहले, ओला के स्कूटर में आग लगने का मामला भी सामने आ चुका है।

यह भी पढें: 10 मई को देश में लॉन्च होगी ये 9-गियर वाली खूबसूबरत कार

बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1,441 इकाइयों के लिए एक रिकॉल जारी किया था। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि, "एक पूर्व-उपाय के रूप में, हम उस विशिष्ट बैच में स्कूटरों की विस्तृत जांच करेंगे और इसलिए 1,441 वाहनों की स्वैच्छिक वापसी जारी कर रहे हैं।" इसके अलावा, इलेक्ट्रिक दो- व्हीलर निर्माता ने कहा, "इन स्कूटरों का हमारे इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ ही सुरक्षा प्रणालियों की भी गहन जांच की जाएगी।"