14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचत के साथ होगी कमाई! Omega ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक रिक्शा Stream, कम कीमत में मिलेगी 110Km की रेंज

Omega Stream में कंपनी ने बेहतर 8.5-kW क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक रिक्शा सिंगल चार्ज में 3 यात्रियों के साथ 110 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है।

2 min read
Google source verification
omega_stream_electric_rickshaw-amp.jpg

Omega Stream Electric Rickshaw

फरीदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने अपनी नई स्ट्रीम (Stream) इलेक्ट्रिक रिक्शा के लॉन्च के साथ पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा है। सरकारी द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बाद इस तिपहिया की कीमत 3.40-लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने इस नए व्हीकल के डेवलपमेंट में लगभग 12-15 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिसे घरेलू और विदेशी बाजारों की मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये कंपनी इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी डील करती है।


बाजार में ये इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पियाजियो ऐप ई-सिटी और महिंद्रा ट्रायो जैसे मॉडलों को टक्कर देगी। कंपनी का पहला पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। यह एक एडवांस 8.5-kW क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है जिसे केवल चार घंटों में ऑफबोर्ड पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके 16 A सॉकेट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढें: कम पूंजी में शुरू करें Electric Vehicle के चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस! होगी मोटी कमाई

कंपनी ने दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक ऑटो अच्छी बचत और मुनाफा सुनिश्चित करते हुए 20-25 प्रतिशत की बेहतर कमाई प्रदान करेगा। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि, ***** ग्रीन मोबिलिटी स्पेस के इनोवेटर्स के रूप में, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ईवी क्रांति में सबसे आगे होने की ओर अग्रसर है।” ओमेगा सेकी का लक्ष्य स्ट्रीम पैसेंजर की लगभग 35,000-40,000 यूनिट बेचने का है। कंपनी को कुल वॉल्यूम का 60 फीसदी घरेलू बिक्री से आने की उम्मीद है और शेष 40 प्रतिशत बिक्री विदेशी बाजार जैसे अफ्रीका और आसियान देशों के साथ-साथ लैटिन अमेरिका से आने की उम्मीद है।


ओमेगा सेकी मोबिलिटी, भारत में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में सबसे आगे रहने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में कर्नाटक में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माण इकाई की योजना की घोषणा की है, इसमें 250 मिलियन अमरीकी डालर (1,900 करोड़ रुपये) का निवेश होगा और प्रति वर्ष 1 मिलियन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता के साथ 250 एकड़ के क्षेत्र में फैला होगा।

Omega Stream इलेक्ट्रिक ऑटो:

इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में कंपनी ने 8.5 kW की क्षमता का लिथियम आई-ऑन बैटरी पैक दिया है, जो कि IP65-रेटेड है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 10 kW की क्षमता का पावर और 535 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 16A के सामान्य घरेलू सॉकेट से प्लग कर के चार्ज किया जा सकता है। 175 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ही ये ऑटो रिक्शा से हर तरह के रोड पर आसानी से ड्राइव की जा सकती है। केबिन के भीतर 3 यात्रियों के बैठने की सुविधा दी गई है, और सभी यात्रियों के लिए बेहतर लेगरूम भी मिलता है।