
Renault Kwid EV: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगता बढ़ रही है, जिसे देखते हुए अब कार कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही हैं। 10 लाख से कम कीमत वाला सेगमेंट EV मार्केट के लिए काफी अहम् है, क्योंकि सबसे ज्यादा ग्राहक इसी सेगमेंट में हैं। ऐसे में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है।
माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में और भी नए मॉडल लॉन्च के लिए तैयार होंगे। कार बाजार से अब खबर यह आ रही है कि रेनो इंडिया अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Kwid का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च कर सकती है। नया मॉडल काफी बेहतर हो सकता है और इसमें बढ़िया रेंज के साथ डिजाइन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह कार Tata Tiago EV को कड़ी टक्कर देगी।
10 लाख से कम हो सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Renault Kwid इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख से कम रहने की उम्मीद है। इस प्राइस सेगमेंट में आज के समय में दाव लगाना काफी सही माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि देश में अगले कुछ सालों में भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक लॉन्च हो सकती है, जिसे यूरोपीय देशों में Dacia Spring EV नाम से उतारा जा चुका है। यह कार चीन में Renault City K-ZE के रूप में बिकती है।
बैटरी रेंज वाली सस्ती कार
नई रेनो क्विड इलेक्ट्रिक में पावरफुल बैटरी लगी होगी। फुल चार्ज पर यह कार 305 किलोमीटर तक हो सकती है। रेनो क्विड ईवी की टॉप स्पीड 125 kmph तक की होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को डीसी फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। सेफ्टी के लिए भी इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स ऐसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Published on:
10 Feb 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
