27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skoda की इस नई इलेक्ट्रिक कार के ग्लोबल प्रीमियर से पहले सामने आया इसका स्कैच, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 535km की ड्राइविंग रेंज

Skoda Enyaq Electric Car: स्कोडा की जल्द ही पेश होने वाली नई इलेक्ट्रिक कार के ग्लोबल प्रीमियर से पहले इसका ऑफिशियल स्कैच सामने आ गया है।

2 min read
Google source verification
skoda_enyaq_sketch.jpg

Skoda Enyaq EV Official Sketch

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसके चलते कई कंपनियां तेज़ी से इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। इन्हीं में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। चेक रिपब्लिक की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक कार को दुनियाभर के सामने पेश करने जा रही है। इस कार का नाम Skoda Enyaq Electric Coupe iV होगा। इस नई इलेक्ट्रिक कार के ग्लोबल प्रीमियर से पहले इसका ऑफिशियल स्कैच हाल ही में सामने आ गया है।


कब और कहां होगा ग्लोबल प्रीमियर?

Skoda Enyaq Electric Coupe iV का ग्लोबल प्रीमियर 31 जनवरी 2022 को होगा। यह ग्लोबल प्रीमियर चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें - Hyundai Mobis ने पेश किए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट, जानिए इनमें क्या है खास

डिज़ाइन

Skoda Enyaq Electric Coupe iV का फ्रंट इसके एसयूवी वर्ज़न जैसा ही होगा। सेंटर में सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल के साथ LED हेडलैम्प्स होंगे। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में 21 इंच और 18 इंच अलॉय व्हील्स के ऑप्शंस मिलेंगे। साथ ही इसमें C शेप के टेललैम्प्स मिलेंगे।


फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में 5.3 इंच का डिजिटल MID हेड-अप डिस्प्ले, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay, Android Auto और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

मिलेगी शानदार ड्राइविंग रेंज

Skoda Enyaq Electric Coupe iV की दमदार बैट्री की मदद से इस कार को 535 किलोमीटर तक की शानदार ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

यह भी पढ़ें - पहली मेड इन इंडिया SUV देश में करेगी वापसी, आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में