
Svitch CSR 762 electric motorcycle
गुजरात स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Svitch ने घोषणा की है कि वह जुलाई-अगस्त के मध्य भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, Svitch CSR 762 लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का दावा है कि उसने आंतरिक परीक्षण पहले ही पूरा कर लिया है और अब उसे अधिकारियों से मंजूरी का इंतजार है। इससे पहले स्विच ने पहले ही मॉडल के कुछ तकनीकी विशिष्टताओं और डिटेल्स का खुलासा किया था।
Svitch CSR 762 में कंपनी ने 3kW मिड-माउंटेड मोटर का उपयोग किया है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मोटर 10kW पीक पावर जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 110 किमी प्रतिघंटा है। कंपनी ने इसमें 3.7kW की क्षमता का लिथियम-आयन निकल-मैंगनीज-कोबाल्ट बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो कि सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी रिमूवेबल बैटरी के साथ ही बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है।
इस आगामी इलेक्ट्रिक बाइक में ढेर सारे फ़ीचर्स भी मिलेंगे। स्विच के अनुसार, इसमें छह राइडिंग मोड होंगे, जिसमें एक पार्किंग मोड, एक रिवर्स मोड और एक डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड शामिल है। हालांकि अभी इस बाइक में दी जाने वाली किसी भी कनेक्टिविटी सुविधाओं का कोई उल्लेख नहीं किया गया है, हम उम्मीद करते हैं कि इसमें कॉल / एसएमएस अलर्ट जैसे बुनियादी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Svitch CSR 762 के फ्रंट में एक टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक बेसिक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इलेक्ट्रिक बाइक में दोनों सिरों पर Disk ब्रेक लगे हैं। Switch का दावा है कि इस बाइक का वजन 155 किलोग्राम है। जहां तक डिज़ाइन की बात है तो इसमें एक आयताकार LED हेडलाइट के साथ बैटरी और मोटर को कवर करने वाला सिंगल-पीस फेयरिंग दिया गया है। वास्तव में, जब नवंबर 2021 में एक डीलर इवेंट में इस बाइक का सॉफ्ट लॉन्च हुआ था, उस वक्त इसके 10वें प्रोटोटाइप को पेश किया गया था।
यह भी पढें: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी 'आग', देखें VIDEO
स्विच की योजना है कि इस बाइक की कीमत लगभग 1.65 लाख रुपये होगी, और सब्सिडी के साथ, कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये तक जा सकती है। बतौर इलेक्ट्रिक बाइक ये कीमत काफी आकर्षक है, लेकिन इसके बाजार में आने के बाद ही इसके परफॉर्मेंस के बारे ठीक-ठीक कुछ कहा जा सकेगा। ये बाइक मुख्य रूप से Tork Kratos और Revolt RV 400 जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।
Published on:
27 Apr 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
