
Tata Nexon EV
पिछले दो साल में भारत (India) में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतें और सरकार के प्रोत्साहन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी के चलते लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के लिए प्रेरणा मिली। 2022 में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सबसे ज़्यादा सेल दर्ज की गई। अगर देश में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार की बात की जाए, तो यह खिताब टाटा मोटर्स (Tata Motors) की शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) के पास है। हाल ही में कंपनी ने टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत पर एक बड़ा फैसला लिया है।
कंपनी ने 85,000 रुपये तक कम की कीमत
टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमत को 85,000 रुपये तक कम कर दिया है। सभी वैरिएंट्स की कीमतों में अलग-अलग कमी हुई है। ऐसे में अब देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार को खरीदना कस्टमर्स के लिए पहले से सस्ता पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें- कम खर्च में चार्ज करें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, फॉलो करें ये आसान टिप्स
किस वैरिएंट की कीमत हुई कितनी कम?
आइए नज़र डालते हैं टाटा नेक्सॉन ईवी के किस वैरिएंट की कीमत कितनी कम हुई है। साथ ही उनकी पुरानी और नई कीमतों पर भी नज़र डालते हैं।
Tata Nexon EV MAX XZ+ (3.3 kW) :- टाटा नेक्सॉन ईवी के इस वैरिएंट की कीमत 85,000 रुपये तक कम की गई है। पहले इस वैरिएंट की कीमत 18.34लाख रुपये थी, जो अब घटकर 17.49 लाख रुपये हो गई है।
Tata Nexon EV MAX XZ+ Lux (3.3 kW) :- टाटा नेक्सॉन ईवी के इस वैरिएंट की कीमत 85,000 रुपये तक कम की गई है। पहले इस वैरिएंट की कीमत 19.34 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 18.49 लाख रुपये हो गई है।
Tata Nexon EV MAX XZ+ (7.2 kW) :- टाटा नेक्सॉन ईवी के इस वैरिएंट की कीमत 85,000 रुपये तक कम की गई है। पहले इस वैरिएंट की कीमत 18.84 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 17.99 लाख रुपये हो गई है।
Tata Nexon EV MAX XZ+ Lux (7.2 kW) :- टाटा नेक्सॉन ईवी के इस वैरिएंट की कीमत 85,000 रुपये तक कम की गई है। पहले इस वैरिएंट की कीमत 19.84 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 18.99 लाख रुपये हो गई है।
Tata Nexon EV Prime XM (3.3 kW) :- टाटा नेक्सॉन ईवी के इस वैरिएंट की कीमत 50,000 रुपये तक कम की गई है। पहले इस वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 14.49 लाख रुपये हो गई है।
Tata Nexon EV Prime XZ+ (3.3 kW) :- टाटा नेक्सॉन ईवी के इस वैरिएंट की कीमत 31,000 रुपये तक कम की गई है। पहले इस वैरिएंट की कीमत 16.30 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 15.99 लाख रुपये हो गई है।
Tata Nexon EV Prime XZ+ Lux (3.3 kW) :- टाटा नेक्सॉन ईवी के इस वैरिएंट की कीमत 31,000 रुपये तक कम की गई है। पहले इस वैरिएंट की कीमत 17.30 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 16.99 लाख रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki अपनी 17,362 गाड़ियाँ करेगी रिकॉल, जानिए वजह
Published on:
18 Jan 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
