29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Nexon EV MAX Dark edition इस महीने होगी लॉन्च! इतनी हो सकती है कीमत

Tata Nexon EV Max Dark Edition: आजकल कारों में डार्क एडिशन काफी पॉपुलर हो रहा है। इसकी शुरुआत सबसे पहले टाटा मोटर्स ने ही की थी,और अब कंपनी अपनी नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन को लाने की तैयारी कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
tata_nexon_ev_max_dark.jpg

Tata Nexon EV MAX Dark Edition

Nexon EV Max Dark Edition: टाटा मोटर्स भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV Max का डार्क एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक डार्क एडिशन इसी महीने (April 2023) में लॉन्च कर दिया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो नए डार्क एडिशन में छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं जोकि इसके लुक को स्पोर्टी बनाने में मदद करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉडल में मस्कुलर बोनट के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एंटीना, रियर विंडो वाइपर के साथ डिफॉगर मिलेगा, इतना ही नहीं गाड़ी में तीन ड्राइविंग मोड (सिटी, इको और स्पोर्ट) दिए गए हैं। इस कार में नए फ्रंट सीट, ऑटो फोल्डेड ORVM और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक डार्क एडिशन की शुरूआती कीमत करीब 17 लाख रुपये तक जा सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।



बैटरी और रेंज:

Nexon EV Max Dark Editionमें की बैटरी और रेंज में कोई बदलाव नही मिलेगा। इसके अलावा इस मॉडल में आपको कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे, इसमें लेथर सीट्स, वायरलैस फोन चार्जेर, केबिन Air Purifier, सनरूफ और 17.78 Infotainment system, 16 इंच के एलाय व्हील्स, हिल अस्सिट और शार्क एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं। Nexon EV MAX में 40.5 kWh बैटरी पैक मिलता है जोकि फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज देता है।



सेफ्टी फीचर्स:

Nexon EV Max में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, सीट बेल्ट और EPS जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ी हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ZIPTRON तकनीक द्वारा संचालित, Nexon EV IP67 रेटेड वेदर-प्रूफ और डस्ट प्रूफ बैटरी पैक के साथ आती है। डार्क एडिशन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख सामने आ जायेगी।

यह भी पढ़ें: Tata Nexon Facelift जल्द हो सकती है लॉन्च