
प्रतिकात्मक तस्वीर: Tata Motors Electric Car Concept
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और बीते अगस्त महीने में टाटा मोटर्स ने इस सेग्मेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। टाटा मोटर्स ने आज बीते महीने की बिक्री की रिपोर्ट पेश किया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 47,166 यात्री वाहन बेचे है। इसके अलावा, कंपनी 3,845 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने में सफल रही, जिसमें साल दर साल आधार पर 276 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई। गौरतलब हो कि यह दूसरी बार है जब टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में कुल तीन मॉडल शामिल हैं, जिनके नाम नेक्सॉन ईवी प्राइम, नेक्सॉन ईवी मैक्स और टिगोर ईवी हैं।
बिक्री के आकंड़ों पर गौर करें तो अगस्त 2022 में, टाटा मोटर्स ने 3,845 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की, जो कि पिछले साल की समान अवधि में बेचे गए महज 1,022 यूनिट्स के मुकाबले 276 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि मासिक बिक्री के मामले में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिल रही है, जुलाई महीने में कंपनी ने कुल 4,022 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी। ये गिरावट तकरीबन 4.4% है।
कैसी हैं टाटा की इलेक्ट्रिक कारें:
Tata Tigor EV में कंपनी ने 26 kWh लीथियम-आयन की बैटरी इस्तेमाल की है और कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक सेडान कार सिंगल चार्ज में कुल 306 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 74 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वर्तमान में इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसका लुक और डिज़ाइन रेगुलर आईसीई (ICE) इंजन वाले मॉडल जैसा ही है।
Nexon EV Prime में कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी दिया है जबकि Nexon EV Max में 40.5 kWh बड़ी यूनिट मिलती है। वे क्रमशः 127 बीएचपी और 245 एनएम और 141 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करते हैं। कंपनी का दावा है कि, नेक्सॉन ईवी प्राइम में सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं नेक्सॉन मैक्स वर्जन सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इनकी कीमत क्रमश: 14.99 लाख रुपये और 18.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
Updated on:
02 Sept 2022 08:06 am
Published on:
01 Sept 2022 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
