
Tesla 2021 Model S Plaid
गाड़ियों की दुनिया में स्पीड अक्सर ही लोगों को आकर्षित करती है। दुनिया में स्पीड लवर्स की कमी नहीं है। पहले फ्यूल बेस्ड गाड़ियाँ ही इस कैटेगरी में आती थी पर अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की स्पीड भी स्पीड लवर्स को आकर्षित करती है। पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट दुनियाभर में तेज़ी से बढ़ा है। साथ ही इनकी लोकप्रियता और डिमांड भी। कुछ समय पहले ही मोटरट्रेंड (Motortrend) ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों का एक स्पीड टेस्ट किया था और 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने के मामले में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को रेट किया। इस आधार पर मोटरट्रेंड की दुनिया में फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार की तलाश पूरी हुई। जानकारी के लिए बता दे कि दुनिया की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार टेस्ला (Tesla) कंपनी की है।
फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार का रिकॉर्ड
टेस्ला के 2021 Model S की Plaid कार ने दुनिया की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार होने का रिकॉर्ड बनाया है। टेस्ला की यह कार सिर्फ 2.3 सेकंड्स में 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। टेस्ला के 2021 मॉडल एस प्लेड कार के इस कारनामे से मोटरट्रेंड भी काफी प्रभावित हुआ।
स्पीड लवर्स में बेहद लोकप्रिय
टेस्ला के 2021 मॉडल एस प्लेड कार की स्पीड लवर्स में अच्छी लोकप्रियता है। अमरीका बेस्ड इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है। दुनिया के कई देशों में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ देखी जा सकती है। इनमें भी अलग-अलग मॉडल्स आते हैं, जिनमें मॉडल एस कंपनी के सबसे लोकप्रिय और डिमांड में रहने वाले कार मॉडल्स में से है।
एलन मस्क भी है Plaid के दीवाने
टेस्ला के संस्थापक और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) भी प्लेड के दीवाने है। मोटरट्रेंड के टेस्ला 2021 मॉडल एस प्लेड कार को दुनिया की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार घोषित करने पर एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए प्लेड को शानदार बताया।
क्या है कीमत?
टेस्ला के 2021 मॉडल एस प्लेड कार को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1,35,990 डॉलर्स खर्च करने होंगे। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 1,11,02,706 रुपये है।
यह भी पढ़ें- कार का फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर न हो परेशान, इन आसान बातों का रखें ध्यान
Published on:
12 Jan 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
