
Tesla Model S Plaid
दुनियाभर में हर कोई यह चाहता है कि उसकी कार की सही कंडीशन लंबे समय तक बनी रहे। साथ ही कार की मेंटेनेंस पर ज़्यादा खर्चा भी न आए। पहले इस कैटेगरी में सिर्फ फ्यूल से चलने वाली गाड़ियाँ ही शामिल थी। पर पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लोकप्रियता और डिमांड बढ़ने से इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ भी इस कैटेगरी में शामिल हो गई हैं। अमरीका (United States of America) बेस्ड इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) दुनिया में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। पिछले साल टेस्ला ने कई नए रिकॉर्ड्स बनाए और अब हाल ही में कंपनी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
क्या है कंपनी का नया रिकॉर्ड?
हाल ही में टेस्ला कंपनी का नया रिकॉर्ड सामने आया है। टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली (Tesla Owners Silicon Valley) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि 10 साल के इस्तेमाल के बाद उनकी कंपनी की गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट अन्य कंपनियों की गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट से कम है। इसके लिए कंकरजंकर (CunkerJunker) नाम की एक कंपनी ने कई कंपनियों की गाड़ियों पर टेस्ट किया और इसके आधार पर टेस्ला को विजेता घोषित किया।
यह भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए भारत सरकार गंभीर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को दिया यह निर्देश..
10 साल के इस्तेमाल के बाद क्या है टेस्ला की गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट?
कंकरजंकर के टेस्ट के आधार पर 10 साल के इस्तेमाल के बाद टेस्ला की गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट कार की वैल्यू की 7.09% है, जो अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे कम है। इस मामले में कंपनी की मॉडल एस प्लेड (Model S Plaid) नंबर वन कार है। 10 साल के इस्तेमाल के बाद टेस्ला के मॉडल एस प्लेड को मेंटेन करना अन्य गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ता रहता है।
छोड़ा दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे
सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट के मामले में टेस्ला ने अमरीका में दूसरी सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ला के इस रिकॉर्ड से कंपनी के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) भी काफी उत्साहित है और उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली के इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में फॉलो करें ये आसान टिप्स और बचाएं इलेक्ट्रिक कार की बैट्री
Published on:
13 Jan 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
