30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tesla ने 2022 में बम्पर सेल से बनाया रिकॉर्ड, फिर भी उम्मीद से कम

Tesla In 2022: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 2022 में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बम्पर सेल और डिलीवरी से एक नया रिकॉर्ड बनाया। पर इसके बावजूद यह आँकड़ा उम्मीद से कम रहा।

2 min read
Google source verification
elon_musk_tesla.jpg

Elon Musk with a Tesla Electric Car

2022 ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए एक अच्छा साल रहा। कोरोना की वजह से जहाँ ऑटोमोबाइल मार्केट की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, 2022 में दुनियाभर का ऑटोमोबाइल मार्केट फिर से ट्रैक पर आ गया। बात अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की करें, तो पिछले साल लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Cars) की लोकप्रियता और डिमांड पहले से ज़्यादा बढ़ी है। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी, अमरीका (United States of America) बेस्ड टेस्ला (Tesla) ने भी 2022 में सेल का एक नया रिकॉर्ड बनाया।

बम्पर सेल के साथ बनाया डिलीवरी का नया रिकॉर्ड

एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 2022 में बम्पर सेल करते हुए डिलीवरी का एक नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी की तरफ से सोमवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि 2022 में उन्होंने 1.31 मिलियन यानि की 13,10,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां डिलीवर की। ऐसा करके कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। यह आँकड़ा 2021 से 40% ज़्यादा है।


यह भी पढ़ें- Mahindra की दिसंबर में शानदार सेल, 61% का हुआ इजाफा

शानदार सेल, फिर भी उम्मीद से कम


टेस्ला ने 2022 में शानदार सेल की। इसके बावजूद यह आँकड़ा कंपनी की उम्मीद से कम है। कंपनी ने इससे ज़्यादा की उम्मीद की थी, पर उस उम्मीद पर खरा नहीं उत्तर पाई। कंपनी ने नॉर्वे (Norway) में सेल का नया रिकॉर्ड बनाया और शंघाई (Shanghai) स्थित प्लांट में भी बड़े लेवल पर प्रोडक्शन किया, फिर भी कंपनी अपनी उम्मीद एक मुताबिक सेल नहीं कर पाई। इतना ही नहीं, शेयर मार्केट में भी टेस्ला को भारी नुकसान हुआ। 2022 में कंपनी के शेयरों में करीब 65-70% गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले टेस्ला के शेयरों में इतनी गिरावट पहले कभी देखने को नहीं मिली।


बेहतर 2023 की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला एक बेहतर 2023 की उम्मीद कर रही है। ऐसे में कंपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर ज़्यादा फोकस करते हुए इस साल प्रोडक्शन, सेल और डिलीवरी बढ़ाने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें- व्हीकल में ज़्यादा समय तक पेट्रोल रखना नहीं है सही, हो सकती है परेशानी