
Triton Model H Electric SUV
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री करने की तैयारी कर रही है और इस बीच कंपनी अपने वाहनों की टेस्टिंग भी कर रही है। लेकिन भारत सरकार और कंपनी के बीच सामंजस्य न बन पाने के कारण स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। लेकिन इसी बीच Tesla को टक्कर देने वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Triton Electric Vehicle) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने भारत में अपनी पहली विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए गुजरात राज्य को चुना है।
कंपनी ने यह भी कहा कि वह 600 एकड़ से ज्यादा भूमि पर अपने प्लांट की स्थापना करेगी। ईवी कंपनी के सीईओ और संस्थापक हिमांशु पटेल ने कहा कि यह प्लांट 30 लाख वर्ग फुट का होगा। हालांकि, उन्होंने अभी तक स्थान के विवरण का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि, इससे पहले ट्राइटन ने घोषणा की थी कि वह हैदराबाद के पास जहीराबाद में एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट स्थापित करेगी। हालाँकि, कंपनी ने उस प्लांट को स्थापित करना शुरू नहीं किया।
यह भी पढें: नितिन गडकरी ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, 1359Km की रेंज और कीमत है इतनी
कंपनी ने अपनी योजना की घोषणा करते हुए पिछले साल हैदराबाद में अपनी 8-सीटर H इलेक्ट्रिक SUV का प्रदर्शन भी किया था। कंपनी का लक्ष्य देश में इलेक्ट्रिक कार, एसयूवी और पिकअप ट्रक बनाने और बिक्री करने का है। कंपनी के योजनाओं पर विस्तार से गौर करें तो ये अपने वाहनों को इंडियन मार्केट में बेचने के साथ ही अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी पेश करेगी।
ये देखना दिलचस्प है कि, ट्राइटन की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब Tesla का आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में प्रवेश करना बाकी है। दरअसल, टेस्ला भारतीय बाजार में आयातित कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन आयात शुल्क बहुत अधिक है। इस मामले में टेस्ला भारत सरकार के साथ लगातार बातचीत में लगी है और आयात शुल्क (इम्पोर्ट ड्यूटी) को कम करने की मांग कर रही है। वहीं सरकार का कहना है कि Tesla भारत में अपने वाहनों का निर्माण और बिक्री करे। फिलहाल ये मामला अभी दोनों पक्षों के बीच वार्ता की मेज पर है।
यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी
ऐसे में Tesla की प्रतिद्वंद्वी ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Triton द्वारा भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने से देश के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही, यह भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार को भी बढ़ावा देगा। गुजरात भारत के उन राज्यों में से एक है, जिन्होंने पहले ही एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति की घोषणा की है और इसका लाभ ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल को जरूर होगा।
Published on:
22 Mar 2022 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
