29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीमत कम और परफॉर्मेन्स में दम! ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल्स

Top 5 Cheapest Electric Bicycles In India: इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक साइकिल सबसे सस्ता ऑप्शन होती है। आइए जानते है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल्स के बारे में।

3 min read
Google source verification
cheapest_e-bicycles_in_india.jpg

Cheapest E-Bicycles In India

साइकिल को हमेशा से ही डेली कम्यूट के लिए एक फिट ऑप्शन माना जाता है। इसके साथ ही यह इको फ्रेंडली भी होती है। पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड बढ़ी है। इससे इलेक्ट्रिक साइकिल्स का भी इस्तेमाल बढ़ा है। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक साइकिल सबसे सस्ता ऑप्शन होती है। साथ ही ये सुविधाजनक और हल्की भी होती हैं। इनके रखरखाव में भी कम खर्च आता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक साइकिल्स लोगों को भी पसंद आती हैं।


आइए नज़र डालते है भारत में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल्स पर।

1. Hero Lectro Kinza 27.5T SS Single Speed Electric Cycle


हीरो इलेक्ट्रिक के साइकिल डिवीज़न हीरो लेक्ट्रो की यह इलेक्ट्रिक साइकिल देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल है। सिर्फ 4 घंटे में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैट्री फुल चार्ज हो जाती है। इनमें डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कीमत: 28,999 रुपये।

2. Elektron Uni M368+


चोरी, डैमेज और दुर्घटनाओं बचाव के लिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल में इन-बिल्ट बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। इसमें डिजिटल ओडोमीटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्पीड दिखाई देती है। 4-5 घंटे में फुल चार्ज होने वाली बैट्री से इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। पैडल-असिस्ट मोड पर यह राइडिंग रेंज 85 किलोमीटर तक बढ़ जाती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कीमत: 35,999 रुपये।

यह भी पढ़ें - Ola को टक्कर देने आ रहा है Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 2.95 सेकंड्स में पकड़ेगा 0-40 की स्पीड

3. Hero F2i, F3i E-Bicycles


हीरो लेक्ट्रो की ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल्स कुछ समय पहले ही देश में लॉन्च हुई हैं। ये दोनों देश की पहली माउंटेन इलेक्ट्रिक साइकिल्स हैं। सिंगल चार्ज में ये दोनों माउंटेन इलेक्ट्रिक साइकिल्स 35 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती हैं। इनमें डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ बैट्री का इस्तेमाल किया गया है।

कीमत: 39,999 रुपये (F2i)। 40,999 रुपये (F3i)।

4. Toutche Heilio M100


यह इलेक्ट्रिक साइकिल देश में 10,000 रुपये में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में इंटेलिजेंट कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही सिंगल चार्ज में पैडल-असिस्ट मोड में 9.6AH बैट्री से इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 65 किलोमीटर की और 12.8AH बैट्री से 80 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है।

कीमत: 48,900 रुपये।

5. EMotorad EMX


यह इलेक्ट्रिक साइकिल लाइफटाइम वारंटी रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आती है। इसकी बैट्री को फुल चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे लगते हैं। 5 इंच के मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले के साथ ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है।

कीमत: 56,189 रुपये।

यह भी पढ़ें - Bajaj और TVS जैसे दिग्गज भी हैं पीछे! ये हैं देश के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड