27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर फर्राटे भरने को तैयार है, नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, शानदार रेंज के साथ 4 घंटे में हो जाती है चार्ज

इन दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, और कंपनी का दावा है, कि ये एक बार चार्ज करने पर 180 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
tork_kratos-amp1.jpg

Tork Kratos Electric Motorcycle

घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Tork Motors ने भारतीय बाजार में अपनी दो मोटरसाइकिल को इस साल जनवरी में लॉन्च किया। कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट - Kratos और Kratos R में लॉन्च किया था। जिसमें पूर्व की कीमत 1.08 लाख रुपये है, और बाद वाले वैरिएंट Kratos R की कीमत 1.23 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, ये कीमतें एक्स-शोरूम पुणे और राज्य व FAME II सब्सिडी के सहित हैं।


फिलहाल लंबे समय से बहुप्रतीक्षित Kratos मोटरसाइकिल कि डिलीवरी अप्रैल 2022 यानी इस महीने होने की सूचना है। रिपोर्ट के मुताबिक नई टोर्क क्रेटोस का उत्पादन कंपनी की पुणे स्थित विनिर्माण सुविधा में शुरू हो चुका है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि टोर्क मोटर्स पुणे स्थित ईवी स्टार्ट-अप है और इसने पहली बार 2016 में अपनी टोर्क टी 6 एक्स कॉन्सेप्ट को पेश किया था। वहीं अब, लगभग छह वर्षों के बाद भारत में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है।

Tork Kratos में 7.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 5.36 hp की पॉवर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। हालांकि Kratos R में 9kW की मोटर के साथ 6 hp की पॉवर और 38 Nm का टॉर्क मिलता है। इन दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, और कंपनी का दावा है, कि ये एक बार चार्ज करने पर 180 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं। वहीं इन्हें नियमित चार्जर का उपयोग करके 4-5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।


नोट : नई टोर्क क्रेटोस की डिलीवरी सबसे पहले पुणे में शुरू होगी और इसके बाद हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहरों में इनकी डिलीवरी की जाएगी।