
Uranus RS
Electric Scooter: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन इन दिनों चर्चा में है, कंपनियां इन्हें बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है, ना सिर्फ रेंज पर बल्कि टॉप स्पीड और अन्य परफॉर्मेंस मापदंडों में भी लगातार सुधार जारी है। इसी क्रम में आज जर्मनी स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप ट्रिनिटी ने Uranus RS स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मई 2022 से शोरूम में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा। कीमतत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत लगभग 6,388 यूरो यानी 5.29 लाख रुपये तय की गई है।
सिंगल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
यूरेनस आरएस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक खास पैकेज के साथ आता है, लेकिन यह आकार में बेहद छोटा है। यूरेनस आरएस में स्टैंडर्ड रूप से दोहरे बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो सुनिश्चित करता है कि इसकी रेंज और परफार्मेंस बेहतर हो। एक बार फुल चार्ज करने पर यूरेनस आरएस इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 60 मील ( 100 किमी) की दूरी तय कर सकता है। ध्यान दें , कि इलाके, यातायात की स्थिति, बाहरी तापमान, ड्राइविंग कौशल आदि के आधार पर स्कूटर की रेंज भिन्न हो सकती है।
तीन राईडिंग मोड
स्कूटर को ब्रशलेस डीसी मोटर से पावर मिलती है, जो लगभग 15 एचपी की अधिकतम पावर देने में सक्षम है। इस पावरफुल मोटर की बदौलत स्कूटर की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की है। वहीं उपयोगकर्ताओं को गति और सीमा के बीच प्राथमिकता देने का विकल्प देने के लिए, यूरेनस आरएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन सवारी मोड से लैस किया गया है। अगर आप इससे लंबी रेंज लेना चाहते हैं, तो इसे ईको मोड पर स्विच कर सकते हैं। बता दें, इको सेटिंग के साथ स्कूटर की टॉप स्पीड महज 55 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
रेट्रो स्टाइल बेहद खूबसूरत
डिजाइन में बेहद खूबसूरत दिखने वाला यह स्कूटर गोल हेडलैंप और रियर व्यू मिरर, क्रोम हाइलाइट्स, कर्वी बॉडी पैनल, ब्रॉड फ्रंट मडगार्ड और बड़े फ्लोरबोर्ड जैसे फीचर्स से लैस है। कुल मिलाकर यह एक रेट्रो डिज़ाइन थीम का उपयोग करता है। स्कूटर में एक आरामदायक सीधा राइडिंग स्टांस है, और इसकी कॉम्पैक्ट प्रोफाइल से शहर की सड़कों पर आसानी से घूमना संभव है। भारतीय लॉन्च पर बात करें तो इस समय यह कंफर्म नहीं है, कि ट्रिनिटी यूरेनस आरएस को विश्व स्तर पर लॉन्च करेगी या नहीं। लेकिन शुरुआत में कंपनी यूरोपीय बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर सकती है।
Updated on:
25 Apr 2022 05:03 pm
Published on:
25 Apr 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
