
बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ की स्टारर कल्कि कोचलिन की अलग अंदाज में एक्टिंग खबरों में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, कल्कि की फिल्म मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ को एक के बाद एक सेलिब्रिटी की सराहना मिल रही है।
इतना ही नहीं उनकी एक्टिंग के कायल तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर भी हो गए, जिनकी आंखें फिल्म की स्कीनिंग के दौरान आंसुओं से भर आईं। कल्कि के बगल में बैठे आमिर ने अपनी नम आखों से कहा कि...वे लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए क्या कर सकते हैं। लिहाज अगर आमिर ने कल्कि से इस तरह की बात कही है तो फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखना पसंद करेंगे।
कल्कि का कहना है फिल्म को देखने के लिए आमिर को उनकी पत्नी किरण ने जोर दिया था। हालांकि इससे पहले किरण ने इस फिल्म को देख लिया था इसके बाद आमिर को भी देखने के लिए फोर्स किया। लिहाजा आमिर को यह फिल्म पसंद आई ये कल्कि के लिए बेहद खुशी की बात है।
यह फिल्म की देश से लेकर विदेशों में होने वाले फिल्म फेस्ट में भी दिखाई जाएगी। गौरतलब है फिल्म में कल्कि एक मानसिक बीमारी से पीडि़त महिला का किरदार निभा रही है, जो कि बेहद संजीदा किरदार है।
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
