
aamir-khan-old-controversy
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल में अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। आमिर ऩे अपनी पत्नी के साथ धूम-धाम के साथ जन्मदिन का केक काटा और मीडिया से मुखातिब हुए। इस मौके पर जहां एक तरफ एक्टर के बर्थडे पर उनसे जुड़ी पुरानी बाते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर से जुड़ी एक पुरानी कंट्रोवर्सी भी लोगों के जहन में ताजा हो गई। यह विवाद आमिर खान के शोे 'सत्यमेव जयते' से जुड़ा हुआ है।
दरअसल आमिर अपने शो में दर्शकों से सामाजिक कार्यों के लिए डोनेशन करने की गुजारिश किया करते थे। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम का मायाजाल फैलाने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर एक मैसेज स्प्रेड किए जाने लगा कि आमिर इस डोनेशन का इस्तेमाल मस्जिद बनवाने के लिए और मुस्लिम युवाओं की बेहतरी के लिए किया करते हैं। इसके बाद आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर यह साफ किया था कि फेसबुक, ट्विटर और वाट्स एप पर यह जो संदेश फैलाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत और निराधार है।
गौरतलब है कि अक्सर सेलिब्रिटीज को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं जहां उनपर या तो बेबुनियाद इल्जाम लगाए जाते हैं या फिर उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जाता है।
Published on:
15 Mar 2019 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
