19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर नहीं ला रहे ‘सत्यमेव जयते ‘ का नया सीजन!

आमिर खान इस साल वे अपने शो सत्यमेव जयते का सीजन भी नहीं ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने शो को अनिश्चिकाल के लिए होल्ड पर रख दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Arif Mansuri

Feb 20, 2016

Aamir Khan

Aamir Khan

असहिष्णुता के मुद्दे पर बयान देने के बाद आमिर खान को अतुल्य भारत के कैम्पेन से हटा दिया गया। इसके साथ ही उन्हें स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर से भी हटा दिया। अभी सूत्रों का कहना है कि इस साल वे अपने शो सत्यमेव जयते का सीजन भी नहीं ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने शो को अनिश्चिकाल के लिए होल्ड पर रख दिया है। खान के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि आमिर अभी राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किए गए जल संरक्षण प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि उनके बयान पर पैदा हुए विवाद के बाद उन्होंने सत्यमेव जयते के नए सीजन को होल्ड पर रखने के बारे में फैसला किया है।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सत्यमेव जयते के हर शो में अलग-अलग सामाजिक मुद्दे उठाए जाते हैं। टीवी पर प्रसारित करने से पहले हर मुद्दे पर गहराई से रिसर्च की जाती है। उसके तथ्यों और आंकड़ों को दर्शकों के सामने परोसा जाता है। जब से आमिर खान जल संरक्षण प्रोजेक्ट में व्यस्त हुए हैं वो सत्यमेव जयते के रिसर्च को वक्त नहीं दे पा रहे हैं।

सत्यमेव जयते के डायरेक्टर सत्यजीत भटकल ने भी शो को होल्ड पर रखने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आमिर खान और मेरे सहित उनकी टीम अपना ज्यादात्तर समय जल संरक्षण के प्रोजेक्ट को दे रहे हैं। ऐसे में हमारी अभी सत्यमेव जयते के नए सीजन की कोई योजना नहीं है।

गौरतलब है कि आमिर खान ने बुधवार को महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में सत्यमेव जयते वाटर कप की घोषणा की थी। यह उन्होंने अपने नए एनजीओ पानी फाउंडेशन के तहत लॉन्च किया है।