27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजाब हमला पीड़िता का रोल दीपिका को नहीं, मिले इसके असली हकदार को’, छिड़ी बहस

लोगों का कहना है कि लक्ष्मी का रोल किसी एक्ट्रेस को नहीं बल्कि एसिड अटैक सर्ववाइवर को दिया जाना चाहिए था।

2 min read
Google source verification
Deepika Padukone

Deepika Padukone

मुंबई। एसिड अटैक का दंश झेल चुकी लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म 'छपाक' अब सुर्खियां बटोर रही है। इसके पहले पोस्टर में दीपिका पादुकोण का लुक सामने आने के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। लक्ष्मी अग्रवाल बनीं दीपिका वाकई कमाल दिख रही हैं। इसी बीच एक नए विवाद ने सिर उठा लिया है। लोगों का कहना है कि लक्ष्मी का रोल किसी एक्ट्रेस को नहीं बल्कि एसिड अटैक सर्वाइवर को दिया जाना चाहिए था।

सोशल मीडिया पर छिड़ी इस बहस में कहा जा रहा है कि बायोपिक फिल्मों में हमेशा सिने कलाकारों को लिया जाता है जबकि उनका योगदान सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित रहता है। असली हीरो को एक तरह से भूला दिया जाता है। लोगों का कहना है कि मिल्खा सिंह, धोनी, मैरी कॉम जैसी बायोपिक में बॉलीवुड स्टार्स ने उनके रोल निभाए। अगर असली हीरो को मौका दिया जाता तो उनके साथ न्याय होता।

लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) के लिए भी ऐसा ही कहा जा रहा है। इसके पक्ष में बोलने वाले लोगों का मानना है कि जितनी संजीदगी और ईमानदारी से असली लोग किरदार निभा सकते हैं उतना स्टार्स नहीं। फर्क सिर्फ इतना है कि इनको बॉलीवुड में अवसर नहीं दिया जाता है।

वहीं, विरोध में आए लोगों का कहना है कि किसी किरदार को परदे पर निभाने का अनुभव स्टार्स को होता है। और ये सिर्फ बायोपिक फिल्में हैं ना कि आॅटोबायोग्राफी। खैर, अब तक तो ऐसा हुआ नहीं है। आगे देखना होगा कि कौन ये इतिहास बनाने के लिए आगे आता है।