28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर परेश रावल ने राहुल गांधी पर कसा तंज, लिखा- ‘वो रास्ते पर चल सकते हैं, राजनीति में नहीं’

एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर ट्वीट किया है। जिसके बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आइए जानते हैं परेश रावल ने क्या और क्यों कहा?

less than 1 minute read
Google source verification
actor_paresh_rawal_tweeted_about_rahul_gandhi_bharat_jodo_yatra

Actor Paresh Rawal tweeted about Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra

एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लेखक और एक्टर सुहैल सेठ के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वो रास्ते पर चल सकते हैं, राजनीति में नहीं’। बता दें कि परेश रावल भारतीय जनता पार्टी से सांसद रह चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं।


एक्टर परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ के अलावा कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। ‘हेरा फेरी 3’ के इस साल के अंत तक आ जाने की उम्मीद है। परेश रावल ने बॉलीवुड में लगभग 240 फिल्में कर चुके हैं वहीं उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: सनी देओले की फिल्म ‘लाहौर 1947’ के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को 2 साल की जेल


लेखक और एक्टर सुहैल सेठ ने एक ट्वीट कर लिखा कि “राहुल के लिए बुरा लग रहा है। बेचारा देश भर में घूम रहा है और उसका समर्थन करने के बजाय, उसकी अपनी पार्टी के लोग पाला बदल रहे हैं। एक आदमी पैदल चलकर इतना विनाश कैसे कर सकता है?” इसी ट्वीट के जवाब में एक्टर परेश रावल ने रीट्वीट किया है। बता दें कि परेश रावल अक्सर देश के विभिन्न राजनीतिक मुद्दो पर ट्वीट के जरिए अपनी राय रखते रहते हैं।