
bristi roy
एक जानी मानी बंग्ला एक्ट्रेस अजीब सी परेशानी में फंस गई हैं। वह बांग्ला भाषा के एक डेली सोप में काम करती हैं। वह 'बोउ कोथा काओ', 'तुमै अमाय मिले', 'सुबर्णलता' और 'भूमिकन्या' जैसे मशहूर बांग्ला टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस बृष्टि रॉय की। दरअसल, बृष्टि को अलग-अलग नंबरों से अश्लील कॉल आ रहे हैं। लोग उनसे फोन पर भद्दी—भद्दी बातें कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता की लोकल ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर एक्ट्रेस बृष्टि रॉय के पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर में उनका नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पोस्टर्स में एक्ट्रेस को कॉल गर्ल बताया गया है। साथ ही उनके पर्सनल नंबर को देते हुए कॉल करने के लिए कहा गया है। इसके बाद बृष्टि के पास कई लोगों के कॉल आ रहे हैं।
बृष्टि को इस बात का पता तब चला जब उनके एक दोस्त ने रेलवे स्टेशन पर एक्ट्रेस के आपत्तिजनक पोस्टर्स लगे देखे। एक्ट्रेस ने बताया कि पोस्टर में उनका मोबाइल नंबर देकर लिखा गया है कि अकेले लोग रात को इस नंबर पर कॉल करें। एक्ट्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Published on:
04 Sept 2019 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
