
actress lorena franco
रिलीज से पहले कई विवादों में घिर चुकी बॉलीवुड फिल्म 'पहाड़गंज : द लिटिल एम्सटर्डम आॅफ इंडिया' आखिर शुक्रवार यानी 12 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिल्ली के आसपास घूम रही इस फिल्म को लेकर वहां के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर सामने आया था जिसमें फिल्म अभिनेत्री बिना कपड़ों के सरेआम सड़क पर गले में प्लेकार्ड लटकाए घूमती नजर आ रही हैं। गले लटकते प्लेकार्ड पर 'लौरा कोस्टा स्पेन' लिखा हुआ है।
लोगों ने उठाई थी फिल्म को बैन करने की मांग
अब इस पोस्टर के आने के बाद पहाड़गंज के निवासियों और दुकानदारों में काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि इससे पहाड़गंज की छवि को नुकसान पहुंचेगा। जिसके लिए लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग तक कर डाली है।
अपने खोए प्यार की तलाश में हैं अभिनेत्री लोरेना
फिल्म में स्पेनिश अभिनेत्री लोरेना फ्रांको लीड रोल में मौजूद हैं जोकि अपने खोए प्यार की तलाश में पहाड़गंज पहुंच जाती हैं। फिल्म का निर्देशन राकेश रंजन कुमार ने किया है। वहीं इसमें मोहित चौहान और कविता सेठ जैसे दिग्गज सिंगर्स की आवाज सुनने को मिलेगी।
Updated on:
12 Apr 2019 01:32 pm
Published on:
11 Apr 2019 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
