
urmila matondkar
इस बार लोकसभा चुनावों में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि कई बॉलीवुड स्टार्स इस बार राजनैतिक पार्टियों में शामिल हो गए हैं। उनमें से कुछ लोगों को पार्टियों ने टिकट भी दिए हैं। हाल मे कांग्रेस में शामिल हुई अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि सीट को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है। यहां अभिनेत्री का मुकाबला बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी से है।
उर्मिला ने प्रचार शुरू कर दिया है। रविवार को वह गोरई क्षेत्र के ऑटो चालकों के साथ नजर आईं। गोरई स्थित कांग्रेस ऑफिस जाने के दौरान उन्होंने ऑटो चालकों से मुलाकात की और उनसे वोट देने की अपील की।
अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आॅटो की फ्रंट सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। उर्मिला के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो वह 90 के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में शुमार होती थी। उन्होंने 'रंगीला', 'सत्या', 'खूबसूरत','जुदाई', 'जंगल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
Published on:
01 Apr 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
