
vidya balan
यह साल कई बॉलीवुड सितारों के लिए बहुत अच्छा रहा। कई सितारों ने इस वर्ष लग्जरी कारें खरीदी हैं। पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रेंज रोवर कार खरीदी। इसके बाद कैटरीना कैफ और संजय दत्त ने भी नई गाड़ियां खरीदी। महानायक अमिताभ ने भी पिछले दिनों एक नई लग्जरी कार खरीदी है। अब विद्या बालन ने नई मर्सिडीज कार खरीदी है।
अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल में मर्सिडीज बेंज ई-क्लास खरीदी है। बता दें कि भारत में मर्सिडीज बेंज की एक्स शोरूम कीमत 59.12 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार के टॉप वेरिएंट की बार है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 73.21 लाख रुपये है। अभिनेत्री ने इस कार के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी नई कार और माता—पिता के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि विद्या के परिवार में पहले से मर्सिडीज कारें हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष विद्या ने करण जौहर के चैट शो पर अपनी बेडरूम लाइफ के सीक्रेट्स खोल के रख दिए थे। करण जौहर के शो पर जब अभिनेत्री पहुंची थी तो उनसे होस्ट ने कई सवाल किए। करण ने पूछा था, 'काम खत्म होने के बाद चॉकलेट, ग्रीन टी या एक और राउंड?' तो विद्या का जवाब था- पानी! प्यास बुझाते बुझाते और प्यास लगने लगती है।
Published on:
27 Apr 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
