20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जन्मोत्सव पर रिलीज हुआ आदिपुरुष का नया पोस्टर, भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे ‘पवनपुत्र’

Adipurush New Poster Out : हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर ओम राउत की बिग बजट फिल्म आदिपुरुष से बजरंग बली का लुक रिवील कर दिया गया है। इस पोस्टर को प्रभास ने शेयर किया है, जिसमें देवदत्त गजानन नागे हनुमान के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 06, 2023

adipurush_new_poster_release_prabhas_share_lord_bajrangbali_poster_on_hanuman_janmotsav_devdatta_gajanan_nage_new_look_viral_saif_ali_khan.png

Adipurush Hanuman Look Revealed : निर्देश ओम राउत की मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) से पवनपुत्र हनुमान का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। मेकर्स ने इस पोस्टर को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के पावन मौके पर शेयर किया है। जिसने अब फैंस का दिल जीत लिया है। पोस्टर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया है। जाहिर है कि फिल्म में देवदत्त गजानन (Devdatta Gajanan Nage) भगवान हनुमान का रोल निभा रहे हैं। देवदत्त मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल के पॉपुलर एक्टर हैं। वहीं पोस्टर में वह हनुमान के रोल में काफी जंच रहे हैं। फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर फिल्म से बजरंग बली यानी देवदत्त गजानन नागे का लुक रिवील किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर देवदत्त गजानन नागे का लुक रिवील किया है। जिसके साथ ही कैप्शन दिया है, 'राम के भक्त और रामकथा के प्राण... जय पवनपुत्र हनुमान!'

आदिपुरुष से हनुमान का पोस्टर रिलीज होते ही वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गया है। ये पोस्टर हनुमान भक्तों का खूब ध्यान खींच रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही राम नवमी के मौके पर मेकर्स ने 'आदिपुरुष' का पोस्टर शेयर किया था। जिसमें प्रभास प्रभु श्रीराम और कृति सेनने माता सीता के रोल में दिखी थीं। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में नजर आए थे। हालांकि पोस्टर के आते ही सोशल मीडिया ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लेकिन हनुमान का ये नया पोस्टर लोगों का दिल जीत रहा है।

यह भी पढ़े - वाॅर 2 में ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर देंगे जूनियर NTR, स्पाई यूनिवर्स में हुई सुपरस्टार की एंट्री

गौरतलब है कि हनुमान के किरदार में देवदत्त गजानन नागे छोटे पर्दे से लेकर मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जबरदस्त पहचान बना चुके हैं। उन्होंने ओम राउत के साथ उनकी फिल्म 'तानाजी' में भी काम किया था। इसके अलावा वे 'बाजीराव मस्तानी', 'सत्यमेव जयते' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब फैंस उन्हें 'आदिपुरुष' में बजरंग बली के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

बताते चलें कि प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्मो में से एक है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि 'आदिपुरुष' शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है। कई सारे लोग हैं, जिन्हें फिल्म का वीएफएक्स कुछ खास पसंद नहीं आया था। इसलिए मेकर्स ने इसपर दोबारा काम करते हुए नई रिलीज डेट जारी की। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास अपनी इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़े - पठान के बाद ये टॉप 3 फिल्में होंगी यशराज बैनर की अगली स्पाई थ्रिलर, हो जाएं तैयार