
आदित्य नारायण के मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) का कॉन्सर्ट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले आदित्य अब विवादों में फंसे हैं। छत्तीसगढ़ में भिलाई के एक कॉन्सर्ट में सिंगर परफॉर्म करने पहुंचे थे। कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर अपना आपा खो बैठे थे। उन्होंने अपने फैन का फोन कॉन्सर्ट से बाहर फेंक दिया था। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। अब इन सब के बीच आदित्य के मैनेजर ने बड़ा खुलासा किया है।
इस वजह से कॉन्सर्ट में भड़के थे आदित्य नारायण सिंह
आदित्य (Aditya Narayan) की वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है। अब ऐसे में उनके मैनेजर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ‘जूम’ के साथ बातचीत में आदित्य के इवेंट मैनेजर ने कहा, "वो लड़का कॉलेज का स्टूडेंट भी नहीं था, वो कॉलेज के बाहर का ही कोई होगा। वो लगातार आदित्य के पैर खींच रहा था और बहुत इरिटेटिंग था।"उन्होंने आगे कहा, "उसने कई बार अपना फोन आदित्य के पैरों पर मारा था। उसके बाद वो अपना आपा खो दिया। उन्होंने इस लड़के के साथ लगभग 200 सेल्फी ली होंगी। इसके अलावा पूरा कॉन्सर्ट अच्छे से चला। इस घटना के बाद, शो लगभग दो घंटे तक चला। अगर वो स्टूडेंट सही था, तो वो आगे आता।"
Published on:
14 Feb 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
