18 सालों तक भारतीय नागरिकता के लिए सिंगर अदनान सामी ने किया था स्ट्रगल, कहा - डेढ़ साल तक नहीं था किसी देश का नागरिक
Published: Jan 01, 2023 11:14:27 am
सिंगर अदनान सामी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिलने में 18 साल लग गए लेकिन लोगों को लगता है कि यह आसान होगा क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने कहा, "उन 18 वर्षों में 2 बार रिजेक्ट हुआ। मुझे अपनी मूल नागरिकता छोड़नी पड़ी, डेढ़ साल के लिए मैं किसी देश का नागरिक नहीं था।"


Adnan Sami talks about his 18-year journey to acquire Indian citizenship
'मुझको भी तो लिफ्ट करा दे' गाने से मशहूर हुए सिंगर अदनान सामी को कौन नहीं जानता। अदनान सामी उन प्रमुख गायकों और संगीतकारों में से एक हैं, जब पॉप संस्कृति ने भारत में जड़ जमाना शुरू किया था। वे एक बेहतरीन गायक और संगीतकार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कीबोर्ड प्लेयर भी हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। कुछ साल पहले उन्होंने अपना 130 किलो वजन घटाकर सभी को चौंका दिया था, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में रहे थे। वहीं इस बीच, उन्होंने भारतीय नागरिकता स्वीकार कर ली। अब उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल करने की अपनी 18 साल की जर्नी के बारे में खुलकर बात की है।