7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इसमें मेरा ही कसूर

Akshay Kumar on Flop Movies : अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हुई है। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन काफी सुस्त रहा, जिसने अक्षय के साथ-साथ निर्माताओं के सपनों पर भी पानी फेर दिया। वहीं अब अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 26, 2023

after_selfiee_akshay_kumar_spoke_on_back_to_back_given_flop_movies_said_it_is_my_fault_not_audience.png

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में वह पहली बार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ दिखाई दिए हैं। हालांकि फिल्म (Selfiee Box Office Collection) को पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी। ओपनिंग डे का कलेक्शन भी काफी सुस्त रहा, जिसने अक्षय के साथ-साथ निर्माताओं के सपनों पर भी पानी फेर दिया। साथ ही दर्शकों को भी निराश कर दिया है। जाहिर है कि पिछले साल अक्षय की कई फिल्में फ्लॉप रहीं। इस साल उनकी पहली फिल्म 'सेल्फी' का भी यही हाल रहा। जिसपर अब एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में लगातार फ्लॉप हुई फिल्मों की रिस्पांसिबिलिटी खुद पर ली है। उन्होंने कहा कि जब उनकी बैक टू बैक फिल्म काम नहीं कर रही है, तब समय इंतजार करने का है और बदलाव को स्वीकार करने का है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई उनके लिए नया दौर नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने अपने करियर में 16 फिल्में फ्लॉप दी है। एक बार उनकी 8 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। अब उनकी तीन से चार फिल्में लगातार फ्लॉप हुई है।

यह भी पढ़े - सेल्फी फ्लॉप होने पर कंगना रनौत ने उड़ाई खिल्ली, करण जौहर पर निकाली भड़ास

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है यह मेरी गलतियों के कारण हुई है। दर्शक बदल गए हैं। आपको भी बदलना होगा। आपको अपने आपको नए तरीके से ढालना होगा। आपको फिर से शुरू करना होगा क्योंकि दर्शक अब कुछ नया देखना चाहते हैं।' अक्षय कुमार आगे कहते हैं, 'यह एक अलार्म की तरह है। आपकी फिल्म नहीं चल रही है तो गलती आपकी है। मैं कोशिश कर रहा हूं। वही कर सकता हूं।'


एक्टर ने आगे कहा, 'अगर आपकी फिल्में नहीं चल रही है तो इसके लिए दर्शकों को ब्लेम नहीं करना चाहिए। मेरा मानना है किसी और को ब्लेम ना करें। दर्शकों को भी नहीं, यह मेरी गलती है। 100%।' आपकी फिल्म ना चलें तो इसमें दर्शकों का कोई हाथ नहीं होता क्योंकि आपने इसे चुना होता है। आपने फिल्मों में सही चीजों का उपयोग नहीं किया है।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की पिछले सान रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु और इस साल सेल्फी फ्लॉप हुई है। हालांकि उनकी पिछली फिल्म सूर्यवंशी सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके अलावा कटरीना कैफ की अहम भूमिका थी। वहीं, फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन की भी अहम भूमिका थी।

यह भी पढ़े - अक्षय कुमार के नक्शे कदमों पर चलेंगे बेटे आरव? बॉलीवुड डेब्यू पर एक्टर ने किया खुलासा