1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PS 2 में नंदिनी के रोल पर ऐश्वर्या राय को याद आई सलमान खान की ‘हम दिल दे चुके सनम’, कही ये बात

Aishwarya Rai on Nandini : मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर नंदिनी का रोल प्ले कर रही हैं। यह रोल उन्होंने सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में प्ले किया था। जिसे एक्ट्रेस ने याद किया और अपने रोल पर बड़ी बात कही।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 26, 2023

aishwarya_rai_bachchan_recall_salman_khan_hum_dil_de_chuke_sanam_after_playing_nandini_role_in_ponniyin_selvan_2.png

बाॅलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) को लेकर लाइमलाइट में हैं। पिछले साल PS 1 रिलीज हुई थी, जो जबरदस्त हिट रही थी। अब इसका अगला पार्ट रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में फिल्म PS 2 की पूरी स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए जुटी। इस इवेंट में ऐश्वर्या ने मीडिया के तमाम सवालों के जवाब दिए। जिसमें से एक सवाल 'हम दिल दे चुके सनम' से जुड़ा था।

दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस फिल्म में भी वे नंदिनी का ही किरदार निभा रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली की फिल्म में नंदिनी का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ बनी थी। जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। ऐसे में बीते दिनों उन्होंने पीएस 2 के प्रमोशन के दौरान दोनों ही फिल्मों की नंदिनी को याद किया।

प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'क्या संयोग है। यह कितनी बढ़िया बात है, ना? यहां तक कि हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी भी बहुत यादगार रही थी। वह लोगों के दिलों में बसी हैं, और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे तब भी नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला।'

यह भी पढ़े - साउथ में डेब्यू करते ही महंगी एक्ट्रेस हुईं जाह्नवी कपूर, NTR 30 के लिए खाते में आई मोटी रकम

ऐश्वर्या राय ने आगे कहा, 'वह दर्शकों के लिए और निश्चित रूप से मेरे लिए खास रही। उस समय संजय भंसाली जी और आज मेरे मणिरत्नम जी के लिए मुझे पोन्नियिन सेल्वन में नंदिनी का किरदार निभाने को मिला। ये मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं कि मैं पर्दे पर इतनी स्ट्रॉन्ग महिला का किरदार निभा रही हूं, जो कइयों के जीवन को छूती है। ये विश्वास ही है और मैं बहुत, बहुत, बहुत आभारी हूं।'

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब ऐश्वर्या राय ने किस वजह से सलमान खान के साथ अपनी पुरानी याद को ताजा किया हो। नहीं तो हर कोई इस बात जानता है कि ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता कैसा है और दोनों कभी भी गलती से भी एक दूसरे को याद करना तो दूर बात भी नहीं करते हैं।

यह भी पढ़े - शाहरुख खान की 'जवान' पर आया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने बताई टीजर और ट्रेलर की रिलीज डेट