
Aishwarya Rai Bachchan trolled after shares a picture of Lip Kiss on Aradhya birthday
Aishwarya Rai Bachchan latest Photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म पीएस-1 में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म भी बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही। इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार वह अपनी एक तस्वीर को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर (Aishwarya Rai Bachchan New Photos) शेयर की है। इस तस्वीर को जहां कुछ नेटीजन्स बेहद प्यारी और खूबसूरत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें तस्वीर को लेकर जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। साथ ही ऐश्वर्या को संस्कृति का पाठ पढ़ा रहे हैं।
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan Daughter) की बेटी आराध्या बच्चन आज, 16 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बेटी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने मंगलवार रात 12 बजे जन्मदिन सेलिब्रेशन की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या का 11वां जन्मदिन (Aaradhya 11th Birthday) मनाती दिख रही हैं। साथ ही तस्वीर में वह अपनी बेटी के होठों पर किस करती दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एश्वर्या ने लिखा, 'माय लव, माय लाइफ...मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं...मेरी आराध्या।
जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कुछ नेटीजन्स ने तस्वीर को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने उन्हें संस्कृति का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। लोग एक्ट्रेस को ये कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि बेटा-बेटी को होंठ पर किस किया जाना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा- आप ऐसे प्यार कर रही हैं, ठीक है लेकिन ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं रनी चाहिए। हालांकि कुछ नेटीजन्स मां-बेटी के प्यार को देखकर तारीफें करते नहीं थक रहें।
Updated on:
16 Nov 2022 11:02 am
Published on:
16 Nov 2022 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
