19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैन ने पूछा तब्बू के साथ ज्यादातर फिल्में क्यों करते हैं? अजय देवगन ने दिया मजेदार जवाब

Ajay Devgn on Ask Bholaa Session : अजय देवगन ने ट्विटर पर आस्क भोला सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए। साथ ही यह भी बताया कि वह अधिकतर फिल्में एक्ट्रेस तब्बू के साथ क्यों करते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 15, 2023

ajay_devgn_responds_on_twitter_ask_bholaa_session_to_fan_who_asked_him_why_he_does_every_movies_with_tabu.png

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी नई फिल्म 'भोला' (Bholaa) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अजय एक बार फिर एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इन दिनों एक्टर जोर-शोर से 'भोला' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस बीच उन्होंने शाहरुख खान के पदचिन्हों पर चलते हुए ट्विटर पर आस्क भोला सेशन (Ask Bholaa Session) रखा। इस दौरान अजय देवगन ने अपने फैंस से बातचीत की। साथ ही उनके सभी सवालों के मजेदार जवाब भी दिए।


आस्क भोला सेशन के दौरान एक यूजर ने अजय देवगन से सवाल किया कि वह तब्बू के साथ ज्यादातर हर फिल्म में काम क्यों करते हैं। फैन के इस सवाल का अजय देवगन ने मजेदार जवाब दिया। दरअसल, ट्विटर यूजर ने पूछा, 'सब मूवी तब्बू के साथ कर रहे हो। कोई खास कारण?'। इसके जवाब में अजय देवगन ने लिखा, 'डेट्स मिल गए उसके'।

यह भी पढ़े - न निकाह.. न फेरे लिए एक दूसरे के हुए स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, साउथ इंडियन लुक में दुल्हन बनीं एक्ट्रेस

वहीं दूसरे यूजर ने अजय देवगन से पूछा कि सर आप फ्री टाइम में आप क्या करते हैं? इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'जब फ्री रहूंगा तो बताता हूं।' वहीं, एक और यूजर ने भोला फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन को लेकर सवाल कर लिया। उसने आस्क भोला सेशन के दौरान पूछा कि क्या लगता है कितना कमाएगी? इसके जवाब में अजय देवगन ने लिखा, 'पैसों का तो पता नहीं, उम्मीद करता हूं आपका प्यार खूब मिले।'


गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'भोला' (Bholaa) का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर में अजय देवगन का एक्शन अवतार और तब्बू की दमदार एक्टिंग ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार जैसे धुरंधर स्टार्स नजर आएंगे। कमाल की बात ये है कि अजय देवगन ने खुद इस मूवी का डायरेक्शन किया है। इससे पहले अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था।

यह भी पढ़े - सिंघम अगेन लेकर इन दिन मैदान में उतरेंगे अजय देवगन, सलमान खान से करेंगे सीधा मुकाबला