
Ajay Devgn Fear
Ajay Devgn on Kapil Sharma Show : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) इन दिनों बॉक्स आफिस पर सफलता का झंडे गाढ़ रही है। फिल्म में अजय देवगन के किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा है। वह जिस तरह से अपने परिवार के डर को दूर भगनाने की कोशिश करते दिखे, वो सच में लाजवाब है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक्शन और थ्रिल फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले अजय देवगन को एक चीज से काफी डर (Ajay Devgn Fear) लगता है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने कपिल शर्मा के शो पर किया। इसके अलावा उन्होंने एक डरावना किस्सा भी शेयर किया।
बता दें कि हाल ही में अजय देवगन फिल्म दृश्यम 2 की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में (Ajay Devgn on Kapil Sharma Show) पहुंचे थे। यहां एक्टर ने अपने बारे में कई खुलासे किए। दरअसल, कपिल शर्मा का चार्म ही ऐसा है कि हर कोई हंसते हंसते अपनी दिल की बातें कह जाता है। ऐसा ही कुछ अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ भी हुआ जब उन्होंने कपिल के सवालों का जवाब देते हुए अपने बारे में कई खुलासे किए। इसी दौरान एक्टर ने हंसी-हंसी में नेशनल टीवी पर अपने डर का खुलासा भी कर दिया।
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कपिल शर्मा से बातचीत में बताया कि उन्हें बंद जगहों जैसे लिफ्ट से डर लगता है। वे हमेशा से ही लिफ्ट जैसी जगहों से बहुत बचने की कोशिश करते हैं। उन्हें लिफ्ट में 'क्लॉस्ट्रोफोबिक' (Ajay Devgn on Claustrophobia) फील होता है, इसलिए वो ट्राय करते हैं कि उसे अवॉइड कर सकें। कपिल ने अजय से कहा कि कई लोगों को बाथरूम में लॉक होने का खौफ होता है। आपको भी ऐसा कोई डर है। इसके जवाब में अजय देवगन ने बताया कि उन्हें बाथरूम तो नहीं, लेकिन उन्हें लिफ्ट से जरूर डर लगता है।
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने एक डरावना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि मैं एक बार लिफ्ट में था, और वो एकदम से चौथी- तीसरी फ्लोर से नीचे बेसमेंट आ गिरी। हम अंदर डेढ़ घंटे से ज्यादा तक फंसे रहे थे। उसके बाद से ही मैं लिफ्ट में क्लॉस्ट्रोफोबिक फील करने लगा हूं। मैंने उसके बाद से ही लिफ्ट लेना बंद कर दिया है। गौरतलब है कि अजय देवगन की दृश्यम 2 रिलीज हो चुकी है। फिल्म में तब्बू, श्रेया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता हैं। फिल्म बॉक्स आफिस पर कमाल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
Updated on:
28 Nov 2022 11:52 am
Published on:
28 Nov 2022 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
