scriptAjay Devgn share glimpse of bholaa dangerous 6 minutes long bike truck chase action sequence in 11 days | अजय देवगन ने दिखाया 'भोला' का सबसे खतरनाक बाइक-ट्रक चेज़ सीन, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे | Patrika News

अजय देवगन ने दिखाया 'भोला' का सबसे खतरनाक बाइक-ट्रक चेज़ सीन, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

locationमुंबईPublished: Mar 23, 2023 02:23:00 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Bholaa Bike-Truck Chase Scene : अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'भोला' का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। जिसमें ट्रक और बाइक का चेज़ सीन है। एक्टर ने बताया है कि इस 6 मिनट के शूट के लिए 3 महीने की तैयारी थी, जिसकी शूटिंग में पूरे 11 दिन लगे थे।

ajay_devgn_share_glimpse_of_bholaa_dangerous_6_minutes_long_bike_truck_chase_action_sequence_in_11_days.png
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की पिछली फिल्म 'दृयश्म 2' (Drishyam 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने अपनी फिल्म 'भोला' (Bholaa) के साथ आ रहे हैं। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच अजय देवगन ने फिल्म से 6 मिनट का धांसू एक्शन सीन (Bholaa Bike Truck Chase Scene) शेयर किया है। जिसमें बाइक और ट्रक के जबरदस्त एक्शन सीन के साथ एक्टर अपनी टीम के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जो हाई एक्शन सीन दिखाए गए हैं, वो आज से पहले उन्होंने किसी दूसरी फिल्म में नहीं किए हैं। जाहिर है कि 'भोला' 3डी में रिलीज की जा रही है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.