
mouni roy
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी इसी माह 9 तारीख को हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हुई। इस शाही शादी में बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स शामिल हुए। इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं। इस शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शादी में बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय भी शामिल हुई थीं। अब उनको लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार आकाश अंबानी की शादी की पार्टी में मौन रॉय की सिक्योरिटी ऑफिसर से अनबन हुई थी। दरअसल, पार्टी में मौनी रॉय को परफॉर्म करना था लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर अपनी परफॉर्मेंस कैंसिल करने की धमकी दे डाली थी। सुरक्षा की दृष्टि से शादी में आने वाले सभी मेहमानों के मोबाइल वेन्यू में एंट्री से पहले सील किए गए थे। बताया जा रहा है कि पहले मौनी ने फोन देने से इंकार कर दिया। हालांकि बाद में उनका फोन सील करवाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब मौनी परफॉर्मेंस के लिए तैयार होने ग्रीन रूम में गई तो उन्होंने अपने फोन की सील को निकलना चाहा लेकिन सील में सेंसर लगा होने के कारण सिक्योरिटी ऑफिसर को यह खबर लग गई। ऐसे में सिक्योरिटी आॅफिसर और मौनी रॉय के बीच काफी बहस हुई। यहां तक की अभिनेत्री ने परफॉर्मेंस कैंसिल करने तक की धमकी दी। लेकिन वे इस कार्यक्रम के लिए एडवांस पेमेंट ले चुकी थीं इसलिए उन्हें परफॉर्म करना पड़ा।
Published on:
31 Mar 2019 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
