
Akash ambani wedding
आकाश अंबानी और श्लोक मेहता ने कल 9 मार्च यानी शनिवार को शादी रचाई। दोनों ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लिए। इस शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स भी शामिल हुए। अब आकाश और श्लोका की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बारात में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर अंबानी फैमिली तक ने जमकर डांस किया।
शाहरुख खान ने बारात में जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नीता अंबानी और शाहरुख साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। नीता ने काला चश्मा लगा रखा है और वो ढोल पर डांस कर रही हैं। वहीं शाहरुख खान भी उनका साथ देते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने भी इनके साथ डांस किया। तस्वीरों में गौरी भी शाहरुख और नीता के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। शाहरुख के अलावा इस शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, आलिया भट्ट, विद्या बालन,किरण राव, जूही चावला, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, करण जौहर, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रजनीकांत, कियारा अडवाणी सहित कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए।
Published on:
10 Mar 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
