
Akash ambani wedding
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च यानी शनिवार को विवाह बंधन में बंध गए। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में दोनों ने सात फेरे लिए। बता दें कि आकाश और श्लोका के वेडिंग फंक्शन 3 दिन तक चलने वाले हैं। शनिवार को शादी के बाद आज अंबानी परिवार में श्लोक का वेलकम होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्लोका के वेलकम के लिए 10 मार्च को मंगल पाठ कराया जाएगा। दरअसल, अंबानी परिवार आकाश और श्लोका के लिए पाठ में भगवान से आशीर्वाद मांगेगा। इसके बाद 11 मार्च को ग्रैंड रिसेप्शन दिया जाएगा।
रिपोर्ट केे अनुसार मंगल पाठ के बाद शाम को म्यूजिकल फाउंटेन और डांस शो का भी आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि स्टेज और फाउंटेन के ऊपर एक एरियल डांस परफॉर्मेंस होगी। इसमें पानी, धरती और आकाश के संगम को दिखाया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि आकाश अंबानी और श्लोक मेहता के प्री वेडिंग और वेडिंग समारोह में बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार पहुंचे थे। माना जा रहा है कि मंगलपाठ में भी कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, आमिर खान, जूही चावला, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, करण जौहर, सोनम कपूर, करीना कपूर, सहित कई बॉलीवुड स्टार्स इस मंगल पाठ में शामिल हो सकते हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 मार्च को होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन में रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें गोपियों और राधा-कृष्ण की रासलीला थीम पर एक स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगी। इस प्रोग्राम में देश-विदेश से लगभग 150 कालाकार हिस्सा लेंगे।
Published on:
10 Mar 2019 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
