27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘साले’ को डेब्यू से पहले ही जीजा अक्षय कुमार ने यूं डराया, ट्विंकल लगा सकती हैं क्लास

यहां फिल्म की रैप-अप पार्टी में मीडिया से बातचीत के दौरान करण ने बहन और जीजा से मिली सलाह के बारे में बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
akshay-kumar-advice-brother-in-law-karan-kapadia

akshay-kumar-advice-brother-in-law-karan-kapadia

नवोदित कलाकार करण कपाड़िया (Karan Kapadia)का कहना है कि उनकी मौसेरी बहन ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और जीजा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म उद्योग में टिके रहने के लिए उनसे कड़ी मेहनत करने और काम पर फोकस बनाए रखने के लिए कहा है। बेहजाद खंबाटा निर्देशित फिल्म 'ब्लैंक' से करण बॉलीवुड में आगाज कर रहे हैं।

यहां फिल्म की रैप-अप पार्टी में मीडिया से बातचीत के दौरान करण ने बहन और जीजा से मिली सलाह के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "अक्षय और ट्विंकल ने मुझसे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह मुश्किल होने वाला है और 'तुम जो भी करो उसे लेकर तुम्हें आत्मविश्वास से भरपूर होना है।' लेकिन उन्होंने जब फिल्म का रशेस देखा, तो उन्हें मुझ पर भरोसा हुआ और मुझे बस काम पर फोकस बनाए रखने के लिए कहा।"

मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कहानी एक आत्मघाती हमलावर के इर्द-गिर्द घूमती है। करण ने इसे निभाया है। इसमें सनी देओल भी हैं। फिल्म तीन मई को रिलीज होगी।