
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) दिखाई देंगे। लेकिन इन सब के बीच वह एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार के खिलाफ एक वकील ने जिले के एसपी और केंद्रीय गृहमंत्री को खत लिखकर उनपर भारत के नक्शे का अपमान करने का आरोप लगाया है। साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। जिसके चलते अब एक्टर फिलहाल मुसीबत में पड़ते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों ही दिनों अक्षय कुमार एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस का प्रचार करते नजर आए थे। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस वीडियो में एक्टर मूविंग ग्लोब के ऊपर चलते हुए दिखाई दिए थे। तभी वीडियो में एक ऐसा सीन देखने को मिला जिसमें उनके पैर के नीचे भारत का मैप होता है। इसी विज्ञापन की वजह से एडवोकेट वीरेंद्र पंजाबी ने अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही एक्टर पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़े - वेलेंटाइन डे पर महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज पर लुटाया प्यार, वीडियो के जरिए दिया स्पेशल मैसेज
यह वीडियो अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था, एंटरटेनर्स उत्तरी अमेरिका में 100 प्रतिशत शुद्ध देसी मनोरंजन लाने के लिए तैयार हैं। अपनी सीट बेल्ट बांध लें, हम मार्च में आ रहे हैं! इस वीडियो में दिशा पटानी, नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी नजर आ रहे थे। हालांकि उनके पैर सही जगह पड़े और वह इस पचड़े से बाल-बाल बच गए और अक्षय कुमार फंस गए।
वीडियो में एक सीन के दौरान मूविंग मैप पर चलते हुए अक्षय कुमार के पैरों के नीचे ही मैप में भारत आ गया। वीडियो वायरल होते ही सुर्खियों में आ गया। जिसके बाद वह अब मुसीबत में पड़ते दिख रहे हैं। एडवोकेट वीरेंद्र पंजाबी ने भावनाएं आहत होने के बाद जिले के एसपी सहित गृह मंत्रालय को शिकायत की। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास फिलहाल कई फिल्में हैं जिनमें वो व्यस्त हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'सेल्फी' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ इमरान खान, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़े - तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने वाली है दिशा वकानी की एंट्री! प्रोड्यूसर असित मोदी ने दी बड़ी हिंट
Published on:
15 Feb 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
