18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने दिया अक्षय कुमार को खास इंटरव्यू, खुलकर हंसे मोदी, लोगों की प्रतिक्रिया है कुछ ऐसी

इंटरव्यू पर लोगों का मिक्सड रिएक्शन आया है। कुछ लोग अक्षय और मोदी के इंटरव्यू पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं तो कुछ नाराज लग रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar interview Modi

Akshay Kumar interview Modi

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने आज 24 अप्रेल को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खास इंटरव्यू लिया। ये इंटरव्यू राजनीतिक विषयों पर नहीं था। इसमें मोदी के व्यक्तिगत जीवन पर बात की गई। अक्षय ने भी उनसे ऐसे सवाल पूछे कि पीएम मोदी खुलकर हंसते दिखाई दिए। आइए जानते हैं पीएम मोदी की हंसी पर लोगों ने कैसे-कैसे कमेंट किए:

अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में मोदी के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे। इसका जवाब मोदी ने खुले दिल से दिया। इस इंटरव्यू पर लोगों का मिक्सड रिएक्शन आया है।

कुछ लोग अक्षय और मोदी के इंटरव्यू पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं तो कुछ नाराज लग रहे हैं। पॉजिटिव बताने वाले लोग अक्षय को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने पीएम मोदी को हंसाया। साथ ही उनके जीवन से जुड़ी चीजों को सामने लाने के लिए शुक्रिया कहा। कुछ लोग इस इंटरव्यू को मोदी विरोधियों के लिए सही जवाब बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स में बहुत से लोग अक्षय कुमार की आलोचना कर रहे हैं। कुछ अक्षय की नागरिकता पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ कड़े सवाल नहीं पूछने से नाखुश लग रहे हैं।

वहीं, कुछ यूजर्स इसे नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि भले ही सवाल पर्सनल थे लेकिन कहीं ना कहीं ये चुनाव को प्रभावित करेगा।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने पिछले कुछ समय में सामाजिक और देशभक्ति से संबंधित विषयों पर फिल्में की हैं। इनमें टॉयलेट एक प्रेम कथा, एयरलिफ्ट, बेबी, पैडमैन और केसरी जैसी मूवीज शामिल है। समय-समय पर अक्षय के राजनीति में एंट्री लेने की चर्चाएं भी होती रहती हैं।