
akshay kumar take off his shoes on the stage actor sings ram setu song jai shree ram anthem
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के ट्रेलकर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब इस बीच फिल्म का एक गाना भी रिलीस कर दिया गया है। मेकर्स ने एक कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम गाने को रिलीज किया है।
इस फिल्म के गाने की लॉन्चिंग के मौके पर अक्षय कुमार ने भी भगवान की भक्ति दिखाई और जूते उतारकर स्टेज पर चढ़कर जयश्रीराम के नारे लगाए, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
बीते गुरुवार फिल्म के एंथम सॉन्ग 'जय श्री राम' (Jai Shree Ram) को भी रिलीज कर दिया गया है। सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार अपने जूते उतारते और फिर स्टेज पर कदम रखते नजर आए। गाने के रिलीज से पहले अक्षय कुमार स्टेज पर चढ़े।
यह भी पढ़ें- कटरीना कैफ रात में सोने से पहले कभी नहीं करती हैं ये काम
इस दौरान अक्षय कुमार ने भगवान की भक्ति को ध्यान में रखते हुए जूते उतार दिए। जूते उतारकर अक्षय कुमार ने इस गाने को लॉन्च किया और जय श्री राम के नारे लगाए।
फिल्म के इस गाने ने लोगों का दिल जीत लिया है। गाने को खूब ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गाने में फिल्म की कुछ छोटी-छोटी झलकियों को दिखाया गया है। साथ ही गाने को बोलों से लोग खूब प्रभावित हो रहे हैं। ‘राम सेतु एंथम 2 मिनट 15 सेकंड में पूरी फिल्म के सार को पकड़ लेता है।
गाना सभी को काफी पॉजिटिव वाइब्रेशन देता है। इवेंट के दौरान पूरा हॉल जय श्री के नारों से गूंज उठा। ट्रैक को गाया है और विक्रम मोंट्रोस ने और शेखर अस्तित्व ने इसे लिखा है।
अक्षय कुमार ने इस एंथम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया है। एक्टर ने लिखा, ‘आप सबके लिए हमारा ये #दिवाली स्पेशल #जयश्रीराम एंथम आउट नाउ। #रामसेतु। 25 अक्टूबर। केवल सिनेमाघरों में।’
ये फिल्म सच घटना पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार श्रीलंका और भारत के बीच के समंदर में बनाए गए 'राम सेतु' की खोज कर रहे हैं, जिसको कुछ विरोधी नष्ट करना चाहते हैं। फिल्म 25 अक्टूबर पर पैन इंडिया के तरज पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- शालीन भनोट ने पहनाई टीना दत्ता को रिंग
Published on:
21 Oct 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
