सलमान खान ने Amazon Prime के साथ किया सबसे महंगा समझौता,अब थिएटर के बाद सबसे पहले यहां दिखेंगी सलमान की फिल्में
जी हां, सलमान ने हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर अमेजॉन प्राइम के साथ टाई अप किया है,जहां सलमान और अमेजॉन प्राइम एक खास डील कर रहा है। इस डील के तहत सलमान अपनी आने वाली फिल्म्स के एक्सक्लूसिव राइट्स अमेजॉन प्राइम को देंगे।