scriptAmir Khan wants to work with Salman Khan after 29 years in RS Prasanna new film | पठान के बाद आमिर खान की डूबती नैया पार लगाएंगे भाईजान, 29 साल बाद पर्दे पर लौटेंगे एक-साथ | Patrika News

पठान के बाद आमिर खान की डूबती नैया पार लगाएंगे भाईजान, 29 साल बाद पर्दे पर लौटेंगे एक-साथ

locationमुंबईPublished: Feb 01, 2023 11:16:55 am

Submitted by:

Jyoti Singh

salman khan and aamir khan will work together : हाल ही में सलमान खान को आमिर के घर के बाहर स्पॉट किया था। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों किसी फिल्म के सिलसिले में मिले थे। खबर ये भी है कि आमिर खान ने सलमान खान को एक बड़ी फिल्म ऑफर है।

amir_khan_wants_to_work_with_salman_khan_after_29_years_in_rs_prasanna_new_film.jpg
सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को पहली और आखिरी बार कल्ट कॉमेडी फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' (Andaz Apna Apna) में देखा गया था। दोनों की यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। जिसमें दोनों की जबरदस्त एक्टिंग को भी काफी सराहा गया था। अब खबर है कि जल्द ही सलमान और आमिर को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का दर्शकों का सपना पूरा होने वाला है। दरअसल, हाल ही में सलमान खान को आमिर के घर के बाहर स्पॉट किया था। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों किसी फिल्म के सिलसिले में मिले थे। खबर ये भी है कि आमिर खान ने सलमान खान को एक बड़ी फिल्म ऑफर है।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.