20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन को पसलियों में लगी गंभीर चोट, ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हुए घायल

Amitabh Bachchan Injured During Shooting : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पसलियों में चोट आई है। वह फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक्शन सीन की शूटिंग करने के दौरान वह घायल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 06, 2023

amitabh_bachchan_injury_in_ribs_while_performing_action_scene_during_shooting_of_project_k_in_hyderabad.jpg

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग
बी की पसलियों (Ribs) में चोट आई है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए दी। बताया जाता है कि वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक्शन सीन शूट करते समय वह घायल हो गए। इस खबर ने आते ही बिग बी के करोड़ों फैंस को चिंता में डाल दिया है। लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। साथ ही उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान कुछ एक्शन सीन्स फिल्माए जा रहे थे। जिन्हें करने के दौरान ही एक्टर घायल हो गए। उनकी पसलियों में चोट आई है। हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपना स्वास्थ्य अपडेट साझा किया और कहा कि वह फिलहाल अपने मुंबई स्थित घर पर आराम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - एडवांस बुकिंग में रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने काटा गदर, पहले ही दिन मिली बंपर ओपनिंग

बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए यह भी बताया कि हैदाराबाद में उपचार के बाद मुंबई अपने घर लौट चुके हैं। जिसके बाद फिलहाल फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग को रोक दिया गया है। सीनियर बच्चन ने ब्लॉग लिखकर यह जानकारी दी।


गौरतलब है कि 'प्रोजेक्ट के' फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म प्रोजेक्ट के को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के पहले हिस्से में दिखाया जाएगा कि किस प्रकार से दुनिया और संघर्ष को स्थापित किया जाएगा। वहीं, इसके दूसरे हिस्से में पहले हिस्से की कहानी को जोड़ा जाएगा और उसका पूरा ड्रामा दिखाया जाएगा।दीपिका पादुकोण भी हैं।