scriptTu Jhoothi Main Makkar Advance Booking sold out 7500 tickets Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor film day one grand opening | एडवांस बुकिंग में रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने काटा गदर, पहले ही दिन मिली बंपर ओपनिंग | Patrika News

एडवांस बुकिंग में रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने काटा गदर, पहले ही दिन मिली बंपर ओपनिंग

locationमुंबईPublished: Mar 06, 2023 10:06:05 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Tu Jhoothi Main Makkar Advance Booking : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस बीच पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों में फिल्म की शानदार ओपनिंग शुरू हुई है।

tu_jhoothi_main_makkar_advance_booking_sold_out_7500_tickets_ranbir_kapoor_shraddha_kapoor_film_day_one_grand_opening.png
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसा पहली बार होगा जब रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ दिखेगी। यह दोनों की एक-साथ पहली फिल्म है। ऐसे में फैंस भी दोनों को रोमांस करता देखने के लिए उतावले हैं। रिलीज से पहले 'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग (Tu Jhoothi Main Makkar) शुरू हो चुकी है। जिसे देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर बंपर कमाल दिखा सकती है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.